Coronavirus: कोरोना के चलते रोजाना की इनकम पर बुरा असर, कई लोग बेहाल, यहां बेझिझक लगाएं पैसा, हर माह मिलेंगे 5500 रुपये

By गुणातीत ओझा | Published: March 27, 2020 10:10 AM2020-03-27T10:10:12+5:302020-03-27T11:46:37+5:30

देश में कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते उन लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ रहा है जो नौकरी पेशा नहीं हैं। हम उनकी बात कर रहे हों जो रोज कमाकर ही खाते हैं। ऐसे में हमारे पास दूसरा रास्ता जरूर होना चाहिए जिससे की पैसों का इंतजाम हो जाए और जरूरी काम न रुकें।

post office investment scheme is best option for regular income get 5700 rupee monthly best investment plan in coronavirus crisi | Coronavirus: कोरोना के चलते रोजाना की इनकम पर बुरा असर, कई लोग बेहाल, यहां बेझिझक लगाएं पैसा, हर माह मिलेंगे 5500 रुपये

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते पूरा देश लॉकडाउन है, ऐसे में कई लोगों का रोजगार बंद पड़ा है

Highlightsकोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के चलते पूरा देश लॉकडाउन है, ऐसे में कई लोगों का रोजगार बंद पड़ा हैदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के 727 मामले सामने आ चुके हैं, 20 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के चलते सभी जगह लॉकडाउन हो चुका है। बाजार, मॉल, मेट्रो, ट्रेन, फ्लाइट यहां तक की गांवों में बस सेवा भी बंद है। जिसके चलते उन लोगों को परेशानी से गुजरना पड़ रहा है जो नौकरी पेशा नहीं हैं। हम उनकी बात कर रहे हों जो रोज कमाकर ही खाते हैं। ऐसे में हमारे पास दूसरा रास्ता जरूर होना चाहिए जिससे की पैसों का इंतजाम हो जाए और जरूरी काम न रुकें।

इमरजेंसी में पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम अकाउंट आपका सहारा बन सकती है। जानें इसके फायदे..

-ये स्कीम आपकी जमा पूंजी को सुरक्षित रखती है।
- इस अकाउंट को कोई भी खोल सकता है और आपकी जमा पूंजी हमेशा बरकरार रहती है।
-बेहतर रिटर्न मिलता है, इससे आपको हर महीने एक निश्चित आय होती रहती है।
-स्कीम पूरी होने पर आपकी पूरी जमा पूंजी मिल जाती है, जिसे आप दोबारा इस योजना में निवेश कर मंथली आय का साधन बनाए रख सकते हैं।

खोला जा सकता है बच्चों का भी खाता

बच्चे के नाम से भी खाता खोला जा सकता है। बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर उसके माता-पिता पोस्ट ऑफिस स्कीम में खाता खोल सकते हैं। बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी खाता हैंडल कर सकता है।

5500 रुपये महीने कमा सकते हैं

मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम अकाउंट में एक व्यक्ति 4.5 लाख रुपये तक अधिकतम जमा कर सकता है। न्यूनतम राशि 1500 रुपये जमा की जा सकती है। अगर आपका अकाउंट ज्वॉइंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। हर महीने के इनकम स्कीम के तहत 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। अगर आपने 9 लाख रुपए जमा किए हैं तो आपका सालाना ब्याज करीब 65,700 रुपए होगा। आपको हर महीने करीब 5,500 रुपए की आय होगी। 5,500 रुपए आपको हर महीने मिलेंगे, वहीं आपका 9 लाख रुपए मेच्योरिटी पीरियड के बाद कुछ और बोनस जोड़कर वापस मिल जाएगा।

Web Title: post office investment scheme is best option for regular income get 5700 rupee monthly best investment plan in coronavirus crisi

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे