अटल बिहारी के निधन पर मोदी सरकार बड़ा फैसला, अटल पेंशन योजना में हर महीने ₹ 5000 मिलने की गारंटी

By जनार्दन पाण्डेय | Published: August 18, 2018 12:07 PM2018-08-18T12:07:41+5:302018-08-18T12:12:54+5:30

अटल बिहारी बाजपेयी बीजेपी के सबसे बड़े नेता थे। उनका 16 अगस्त को निधन हुआ था।

PM Modi's big announcement after Atal Bihari Vajpayee death on Atal Pension Yojana | अटल बिहारी के निधन पर मोदी सरकार बड़ा फैसला, अटल पेंशन योजना में हर महीने ₹ 5000 मिलने की गारंटी

फाइल फोटो

नई दिल्ली, 18 अगस्तः नरेंद्र मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर अटल पेशन योजना की शुरुआत की है। इससे अटल बिहारी वाजपेयी लोगों के जेहन में हमेशा याद रहेंगे। इस पेशन योजना की तहत हर महीने 5000 रुपये तक मिलने की गारंटी है। इसके लिए हर महीने 210 रुपये की एक प्रीमियम राशि लोगों चुकाने होंगे। साथ ही इसके लिए केवल 60 वर्ष से अधिक के लोग ही मान्य होंगे। जी न्यूज की एक खबर के मुताबिक इस योजना को पेंशन फंड अथॉरिटी एंड डेवलेपमेंट अथॉरिटी के द्वारा लागू की जाएगी।

जानकारी के अनुसार भारत का कोई भी 18 वर्ष या इससे अधिक का नागरिक इस योजना का हिस्सा बन सकता है। इसके लिए उसे हर महीने 210 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे लोग जो नियमित से रूप हर महीने 210 रुपये का भुगतान करते हैं उन्हें उनकी 60 वर्ष की उम्र पूरी करने बाद प्रति माह 5000 रुपये का भुगतान सरकार की ओर से किया जाएगा। इस योजना के तहत 1000 रुपये प्रति माह से लेकर 5000 रुपये प्रति माह प्राप्त करने की योजनाएं हैं। इसमें प्रीमियम राशि भी 42 रुपये से लेकर 1454 रुपये तक है।

असल में जो व्यक्ति कम उम्र में यह पेंशन योजना ले लेता है, उसे उतनी कम प्रीमियम राशि अदा करनी पड़ेगी। मसलन अगर आपकी उम्र अभी 18 साल है और आप 5000 रुपये प्रति माह गारंटी पेंशन योजना लेना चाहते हैं तो आपको प्रति माह 210 रुपये देने होंगे। लेकिन कहीं आपकी उम्र 40 वर्ष से ज्यादा है तो आपको प्रमि माह 1454 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह से अगर आपकी उम्र 30 साल है तो आपको प्रीमियम राशि 577 रुपये चुकानी होगी। नीचे हम टेबल दे रहे हैं इसके तह आप अपनी उम्र के हिसाब प्रीमियम राशि और उसके बदले मिलने वाली गारंटी पेंशन का पूरा विवरण दे सकते हैं-

उम्र60 हजार सालाना पेंशन के लिए48 हजार सालाना पेंशन के लिए36 हजार सालाना पेंशन के लिए24 हजार सालाना पेंशन के लिए12 हजार सालाना पेंशन के लिए
18210 रु/महीना168 रु/महीना126 रु/महीना84 रु/महीना42 रु/महीना
21269 रु/महीना215 रु/महीना162 रु/महीना108 रु/महीना54 रु/महीना
25376 रु/महीना301 रु/महीना226 रु/महीना151 रु/महीना76 रु/महीना
30577 रु/महीना462 रु/महीना347 रु/महीना231 रु/महीना116 रु/महीना
35902 रु/महीना722 रु/महीना543 रु/महीना362 रु/महीना181 रु/महीना
401454 रु/महीना1164 रु/महीना873 रु/महीना582 रु/महीना291रु/महीना
कुल कॉर्पस850000 रु680000 रु510000 रु340000 रु170000 रु

अटल पेंशन योजना की नियम व शर्तें

इसमें अगर आप एक बार जुड़ जाते हैं तो आपको नियमित भुगतान करना पड़ेगा। अगर आप छह महीने तक इसका भुगतान नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट सीज कर दिया जाएगा। यही अगर आप आगे भी करते हैं तो 12 महीने बाद आपके अकाउंट को डिएक्टिवेट किया जाएगा। फिर 24 महीने तक पेंशन योजना के अकाउंट में पैसे ना डालने पर आपका अकाउंट पूरी तरह से सीज कर दिया जाएगा। 

Web Title: PM Modi's big announcement after Atal Bihari Vajpayee death on Atal Pension Yojana

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे