पेट्रोल का भाव 7 पैसे लीटर घटा, डीजल भी हुआ सस्ता, जानें 4 जून को आपके शहर के रेट्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 4, 2019 11:27 AM2019-06-04T11:27:13+5:302019-06-04T11:27:13+5:30

पेट्रोल-डीजल की कीमत हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक बताई गई हैं। इसके अलावा आप मैप दिया गया है जिसके जरिए एक नजर में आपको कई राज्यों के ईंधन की कीमत में तुलना करने में आसानी होगी।

petrol and diesel prices today 04 june rates in delhi mumbai and other cities | पेट्रोल का भाव 7 पैसे लीटर घटा, डीजल भी हुआ सस्ता, जानें 4 जून को आपके शहर के रेट्स

पेट्रोल का भाव 7 पैसे लीटर घटा, डीजल भी हुआ सस्ता, जानें 4 जून को आपके शहर के रेट्स

पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 7 पैसे जबकि डीजल के दाम में 20-22 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में कमी बनी हुई है, जिससे आने वाले दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम में और कमी होने की संभावना बनी हुई है। 

हिंदुस्तान पेट्रोलिय की वेबसाइट के अनुसार 4 जून को पेट्रोल-डीजल की कीमत-

दिल्ली-
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.26 रुपये प्रति लीटर है वहीं डीजल 65.59 रुपये प्रति लीटर है।

लखनऊ-
लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 70.82 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 64.68 रुपये प्रति लीटर है।

मुंबई-
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 76.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.73 रुपये प्रति लीटर है।

हैदराबाद-
पेट्रोल कीमत- 75.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 71.42 रुपये प्रति लीटर है।

बेंगलुरू-
पेट्रोल की कीमत 73.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 67.75 रुपये प्रति लीटर है।

मैप के जरिए देखें देश के विभिन्न राज्यों में तेल की कीमत-



इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल की कीमत-
इंडियन ऑइल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नै में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 71.23 रुपये, 73.47 रुपये, 76.91 रुपये और 74.01 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल के दाम भी चारों महानगरों में घटकर क्रमश: 65.56 रुपये, 67.48 रुपये, 68.76 रुपये और 69.36 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। 

 

Web Title: petrol and diesel prices today 04 june rates in delhi mumbai and other cities

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे