अब Paytm Wallet में क्रेडिट कार्ड से पैसा ऐड करने पर लगेगा 2% चार्ज, जानिए कंपनी की यह नई पॉलिसी

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 7, 2020 03:44 PM2020-01-07T15:44:19+5:302020-01-07T15:44:19+5:30

Paytm द्वारा लिए गए जाने वाले इस 2% चार्ज में 1.75% ट्रांजेक्शन फीस + .25% GST शामिल है। इस नई पॉलिसी में डेबिट कार्ड और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए Paytm Wallet में पैसा जमा करने पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा। 

Paytm Wallet will charge 2% for adding credit card money, know this new policy of the company | अब Paytm Wallet में क्रेडिट कार्ड से पैसा ऐड करने पर लगेगा 2% चार्ज, जानिए कंपनी की यह नई पॉलिसी

अब Paytm Wallet में क्रेडिट कार्ड से पैसा ऐड करने पर लगेगा 2% चार्ज, जानिए कंपनी की यह नई पॉलिसी

HighlightsPaytm Wallet में 10,000 रुपए से ऊपर का अमाउंट ऐड करने पर लगेगा चार्ज।2% चार्ज में 1.75% ट्रांजेक्शन फीस + .25% GST शामिल है।

Paytm कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक नई पॉलिसी बनाई है। इस पॉलिसी के तहत किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से Paytm टॉप-अप करने पर अब फीस देनी होगी। ये फीस तब लगेगी, जब क्रेडिट कार्ड के जरिए Paytm Wallet में 10,000 रुपए से ऊपर का अमाउंट ऐड करेंगे। ऐसा करने पर टोटल अमाउंट पर 2% चार्ज देना होगा।

उदाहरण से समझें
इसे आप उदाहरण के तौर पर ऐसे समझ सकते हैं- मान लीजिए आपने क्रेडिट कार्ड से Paytm Wallet में 20,000 रुपए ऐड किए तो आपको इस पर 2% चार्ज देना होगा। 20,000 का 2% 400 होता है। यानी आपको 400 रुपए चार्ज के रूप में पेटीएम को देने होंगे और बाकी बचे 19,600 रुपए आपके Paytm Wallet में ऐड हो जाएंगे।

डेबिट कार्ड और UPI पर नहीं लगेगा चार्ज
Paytm द्वारा लिए गए जाने वाले इस 2% चार्ज में 1.75% ट्रांजेक्शन फीस + .25% GST शामिल है। इस नई पॉलिसी में डेबिट कार्ड और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए Paytm Wallet में पैसा जमा करने पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा।

पहले भी हो चुका है ऐसा
Paytm कंपनी एक साल पहले भी इस तरह का चार्ज लेकर आई थी, लेकिन वह इसे लागू नहीं कर पाई थी। इस बार इस चार्ज को लागू कर दिया गया है। अब देखना यह है कि Paytm से जुड़ी इस पॉलिसी पर यूजर्स की क्या प्रतिक्रिया आती है।

Web Title: Paytm Wallet will charge 2% for adding credit card money, know this new policy of the company

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Paytmपेटीएम