PF निकालने में नहीं होगी कोई परेशानी, EPFO की वेबसाइट पर ऑनलाइन इन आसान स्टेप्स से निकालें अपने पैसे

By निखिल वर्मा | Published: July 7, 2020 11:13 AM2020-07-07T11:13:02+5:302020-07-07T11:26:20+5:30

PF निकालने के लिए ग्राहक के पास UAN नंबर होना जरूरी है। ये नंबर आपको कंपनी मुहैया कराती है।

online pf withdrawal know how to withdraw online pf money | PF निकालने में नहीं होगी कोई परेशानी, EPFO की वेबसाइट पर ऑनलाइन इन आसान स्टेप्स से निकालें अपने पैसे

ऑनलाइन EPF ट्रांसफर की सुविधा वर्ष 2014 से शुरू हुई है।

Highlightsआपका UAN नंबर आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिएआधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक की पूरी जानकारी UAN पोर्टल पर देना अनिवार्य है

अगर आपने हाल में ही नौकरी बदली है या आप कोरोना महामारी संकट में पीएफ खाते से राशि निकालना चाहते हैं तो कोई दिक्कत की बात नहीं है। पीएफ के पैसे अपने बैंक अकाउंट में पाने के लिए UAN के साथ सही बैंक खाता संख्या, IFSC लिंक होने चाहिए। साथ ही खाता ऑपरेशनल होना चाहिए।

कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच कर्मचारियों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत पीएफ निकासी का विशेष प्रावधान किया है। लॉकडाउन के बीच ईपीएफ खाताधारक को मिली सुविधा के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि खाते से तीन महीने के मूल वेतन+महंगाई भत्ते के बराबर या ईपीएफ खाते से जमा का 75 फीसदी निकाल सकते हैं। इनमें से जो भी कम होगा अंशधारक को उसे निकालने की सुविधा मिलेगी।

पीएफ खाते में जमा राशि को ऑनलाइन निकालने का तरीका

1. EPF के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल को लॉग ऑन करें।

2. अब अपने UAN और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करें।

3. अब 'Online services' ऑप्शन पर जाएं 

4.  इसमें क्लिक करने के बाद एक ड्रॉप मेन्यु खुलेगा। 

5. यहां क्लेम (Claim) का ऑप्शन दिखएगा। इस पर क्लिक करें। 

6, अपने क्लेम फॉर्म को सब्मिट करने के लिए Proceed For Online Claim पर क्लिक करना होगा
 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सभी वेतनभोगी कर्मचारियों को अपने पीएफ खातों में सुधार करने की अनुमति देता है। आप ईपीएफओ रिकॉर्ड में नाम, जन्मतिथि और अन्य विवरण जैसे सुधार ऑनलाइन करते हैं।

यहां आपके पीएफ खाते में सुधार करने के कई चरण दिए गए हैं :

चरण 1: ईपीएफओ यूनिफाइड पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: यूएएन और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
चरण 3: प्रबंधन पर क्लिक करें और फिर विकल्प 'मूल विवरण संशोधित करें' चुनें।
चरण 4: यदि आपके सत्यापित आधार कार्ड में विवरण समान हैं, तो उन्हें संपादित नहीं किया जा सकता है।
चरण 5: यदि ऐसा नहीं है, तो आवश्यकतानुसार विवरण संपादित करें।
चरण 6: 'अपडेट विवरण' पर क्लिक करें और अनुमोदन के लिए सुधार सबमिट करें।

आपको अपने पीएफ खाते के विवरण में बदलाव करने के लिए इन चार चीजों की आवश्यकता है:

1. सक्रिय यूएएन
2. ईपीएफओ की एकीकृत पोर्टल वेबसाइट तक पहुंच
3. आधार संख्या
4. नियोक्ता को अनुरोध को ऑनलाइन अग्रेषित करना होगा

English summary :
Employees Provident Fund Organization allows all salaried employees to improve their PF accounts. You make corrections online in EPFO records such as name, date of birth and other details.


Web Title: online pf withdrawal know how to withdraw online pf money

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे