म्यूचुअल फंड बैंक नहीं हैं, उनके जैसा व्यवहार नहीं करें: सेबी प्रमुख

By भाषा | Published: September 23, 2020 02:01 PM2020-09-23T14:01:20+5:302020-09-23T14:01:20+5:30

म्यूचअल फंड उद्योग शुद्ध धन प्रवाह के साथ बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। पिछले पांच साल में हर साल औसतन 1.89 लाख करोड़ रुपये का म्यूचुअल फंड में प्रवाह में हो रहा है।

Mutual funds are not banks, do not behave like them: SEBI chief | म्यूचुअल फंड बैंक नहीं हैं, उनके जैसा व्यवहार नहीं करें: सेबी प्रमुख

म्यूचुअल फंड को देश के शीर्ष 50 शहरों के अलावा दूसरे जगहों पर लोकप्रिय बनाने के लिये और प्रयास किये जाने की जरूरत है।

Highlightsम्यूचुअल फंड बैंक नहीं हैं और उन्हें उनके जैसा व्यवहार करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। सेबी के चेयरमैन ने कहा कि बैंकों के उलट म्यूचुअल फंड के लिये पूंजी पर्याप्तता की जरूरत नहीं है

सेबी चेयरमैन अजय त्यागी ने कहा कि म्यूचुअल फंड बैंक नहीं हैं और उन्हें उनके जैसा व्यवहार करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के सदस्यों को संबोधित करते हुए त्यागी ने कहा कि डेट म्यूचअल फंड (बांड, सरकारी प्रतिभूतियों जैसे निश्चित आय वाले उत्पादों में निवेश करने वाले) को हमेशा यह याद रखना चाहिए कि निवेश और कर्ज में अंतर है।

उन्होंने कहा, ‘‘म्यूचुअल फंड बैंक नहीं है और उन्हें उनके जैसा व्यवहार करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।’’ भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन ने कहा कि बैंकों के उलट म्यूचुअल फंड के लिये पूंजी पर्याप्तता की जरूरत नहीं है और न ही उनके पास बैंकों के लिये रिजर्व बैंक की तरह कोई अंतिम ऋणदाता है।

उन्होंने कहा कि दैनिक आधार पर शुद्ध परिसंपत्ति मूल्य (एनएवी) के रूप में उनके पोर्टफोलियो का वास्तविक प्रतिबिंब पारदर्शिता और निवेशकों के विश्वास का आधार है। त्यागी ने यह भी कहा कि म्यूचुअल फंड को देश के शीर्ष 50 शहरों के अलावा दूसरे जगहों पर लोकप्रिय बनाने के लिये और प्रयास किये जाने की जरूरत है।

म्यूचअल फंड उद्योग शुद्ध धन प्रवाह के साथ बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। पिछले पांच साल में हर साल औसतन 1.89 लाख करोड़ रुपये का म्यूचुअल फंड में प्रवाह में हो रहा है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अगस्त 2020 तक यह 1.99 लाख करोड़ रुपये है। त्यागी ने कहा कि म्यूचुअल फुंड योजनाओं का आकर्षण शहरी केंद्रों की ओर है। ‘‘हमें शीर्ष शहरों के अलावा अन्य क्षेत्रों में इसे लोकप्रिय बनाने के लिये और प्रयास करने की जरूरत है।’’ 

Web Title: Mutual funds are not banks, do not behave like them: SEBI chief

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे