सरकार लेकर आ रही नई योजना, अब 10 मिनट में मिल सकेगा ई-पैन

By स्वाति सिंह | Published: July 11, 2019 08:15 AM2019-07-11T08:15:41+5:302019-07-11T08:15:41+5:30

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, 'रियल टाइम पैन/टैन प्रोसेसिंग सेंटर (RTPC) बनाने पर विचार किया जा रहा है।

modi's government new scheme, E-Pan card will be available in less than 10 minutes | सरकार लेकर आ रही नई योजना, अब 10 मिनट में मिल सकेगा ई-पैन

परमानैंट अकाउंट नंबर यानी PAN भी एक 10 डिजिट वाला अल्फान्यूमेरिक कोड होता है

Highlights10 मिनट से भी कम समय में आधार बेस्ड ई-केवाईसी के जरिए ई-पैन जारी किया जा सकेगा। ऐसा होने से टैक्सपेयर्स को आसानी तो होगी ही, इसके साथ ही उनका समय भी बचेगा। 

आजकल सरकारी दस्तावेज बनवाने की प्रक्रिया बेहद मुश्किल है।लेकिन सरकार  पहचान के दस्तावेजों को बनवाने की प्रक्रिया आसन बनाने में जुटीं हुई है। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, 'रियल टाइम पैन/टैन प्रोसेसिंग सेंटर (RTPC) बनाने पर विचार किया जा रहा है ताकि रियल टाइम बेसिस (10 मिनट से भी कम समय में) पर आधार बेस्ड ई-केवाईसी के जरिए ई-पैन जारी किया जा सके।' 

उन्होंने कहा कि सरकार ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को और मजबूत करने के इरादे से टेक्नॉलजी सुधार के लिए कई और प्रस्ताव की शुरुआत की है। ऐसा होने से टैक्सपेयर्स को आसानी तो होगी ही, इसके साथ ही उनका समय भी बचेगा। 

इसी पहल के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन हासिल करने में लगने वाले समय को कम करने के लिए एक रियल-टाइम पैन-टैन सेंटर पर काम कर रहा है। यह खासतौर पर उन आवेदकों के लिए होगा जिन्होंने आधार बेस्ड ई-केवाईसी के जरिए आवेदन किया है। 

टैक्स डिडक्शन ऐंड कलेक्शन अकाउंट नंबर (TAN) एक 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है कि जिसे हर टैक्स देने वाले को उस समय बताने की जरूरत होती है जब वह केंद्र सरकार को टैक्स चुकाता है। 

परमानैंट अकाउंट नंबर यानी PAN भी एक 10 डिजिट वाला अल्फान्यूमेरिक कोड होता है कि जिसे हर टैक्सपेयर को आईटी डिपार्टमेंट द्वारा जारी किया जाता है। 

Web Title: modi's government new scheme, E-Pan card will be available in less than 10 minutes

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे