LIC की इस स्‍कीम में करें इन्वेस्ट मिलेगा 20 फीसदी तक का रिटर्न

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 25, 2018 04:54 PM2018-07-25T16:54:55+5:302018-07-25T16:55:58+5:30

एलआईसी म्युचुअल फंडकी टैक्स सेविंग योजना काफी अच्छी साबित हो सकती है। इस योजना ने एक साल में 19.6 फीसदी और 5 साल में लगभग 18 फीसदी रिटर्न दिया है। 

LIC plans to invest 20% returns in this scheme | LIC की इस स्‍कीम में करें इन्वेस्ट मिलेगा 20 फीसदी तक का रिटर्न

LIC की इस स्‍कीम में करें इन्वेस्ट मिलेगा 20 फीसदी तक का रिटर्न

एलआईसी म्युचुअल फंड की कई योजनाओं ने बहुत ही अच्छा रिटर्न दे। जो लोग टैक्स सेविंग के लिए निवेश की योजना बनाते हैं उनके लिए एलआईसी म्युचुअल फंडकी टैक्स सेविंग योजना काफी अच्छी साबित हो सकती है। इस योजना ने एक साल में 19.6 फीसदी और 5 साल में लगभग 18 फीसदी रिटर्न दिया है। 

डायरेक्ट और रेगुलर प्लान के रिटर्न 

एलआईसी म्युचुअल फंड में लोग दो तरह से निवेश डायरेक्ट प्लान या रेगुलर प्लान में निवेश कर सकते हैं। जो लोग डायरेक्ट प्लान में निवेश करते हैं उनको एजेंट का कमीशन नहीं देना पड़ता है जिससे उनका रिटर्न बढ़ जाता है। दोनों योजनाओं के रिटर्न को देखा जाए तो डायरेक्ट प्लान में निवेश करने वालों को करीब एक फीसदी तक ज्यादा रिटर्न मिला है। च्‍वॉइस ब्रोकिंग के प्रेसिडेंट अजय केजरीवाल के अनुसार जिन निवेशकों को म्‍युचुअल फंड की अच्छी समझ हो उनके लिए डायरेक्ट प्लान अच्छे हैं। जब निवेशकों को म्‍युचुअल फंड की अच्छे से जानकारी न हो तो उन्हें  वित्‍तीय जानकार की देखरेख में ही निवेश करना चाहिए। 

जानें क्या है स्कीम?
इस स्कीम की शुरुआत 1 जनवरी 1997 में हुई थी। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है जिसमें निवेशक न्यूनतम 500 रुपये का कभी भी निवेश कर सकता है। इसमें ग्रोथ और डिविडेंड प्लान को लिया जा सकता है। 31 मार्च 2018 को इस योजना का  एसेट साइज 147.63 करोड़ रुपये था। 

स्कीम के टॉप 5 निवेश 

इस स्कीम के दो बैंकिंग सेक्टर में निवेश हैं। स्कीम का एचडीएफसी बैंक में एएमयू का 5.09 फीसदी हिस्सा, आईसीआईसीआई  बैंक में 4.75 फीसदी, मारुती सुजुकी में 4.03 फीसदी, टीसीएस में 3.87 फीसदी और अशोक लेलैंड में 3.43 फीसदी इन्वेस्टमेंट है। अगर हम एलआईसी टैक्‍स प्‍लान में इन्वेस्ट करते हैं तो इसका काफी फायदा मिलता है. यह आपको टैक्‍स बचत का भी मौका देता है। 

Web Title: LIC plans to invest 20% returns in this scheme

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :savingसेविंग