LIC ने लांच किया आम आदमी बीमा योजना पॉलिसी, 100 रुपये में मिलेगा 75 हजार का लाइफ इंश्योरेंस कवर

By अनुराग आनंद | Published: February 22, 2021 01:29 PM2021-02-22T13:29:57+5:302021-02-22T13:41:38+5:30

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना वायरस महामारी प्रकोप के बाद आम आदमी को स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसी प्रदान करने के उद्देश्य से ये कदम उठाए हैं।

LIC Aam Aadmi Bima Yojana policy to get Rs 75,000 life insurance cover for Rs 100 | LIC ने लांच किया आम आदमी बीमा योजना पॉलिसी, 100 रुपये में मिलेगा 75 हजार का लाइफ इंश्योरेंस कवर

एलआईसी का नया बीमा पॉलिसी (फाइल फोटो)

Highlightsएलआईसी ने सरकार के निर्देश पर समान्य लोगों के लिए आम आदमी बीमा योजना पॉलिसी को लांच किया है।LIC के आम आदमी बीमा योजना के तहत जीवन भर के लिए लोगों को आकस्मिक मृत्यु कवर पॉलिसी का लाभ मिलता है।

नई दिल्ली: इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आज के समय में लोग अपने स्वास्थ को लेकर काफी अधिक सतर्क हो गए हैं।

ऐसे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने भी यह प्रयास किया है कि आम आदमी को स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसी का अधिक से अधिक लाभ प्रदान किया जाए।

डीएनए के मुताबिक, एलआईसी ने सरकार के निर्देश पर समान्य लोगों के लिए आम आदमी बीमा योजना पॉलिसी को लांच किया है। इस योजना से जानें आम लोगों को क्या और किस तरह से फायदा मिलने वाला है। 

1. लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन (LIC) का आम आदमी बीमा योजना

बता दें कि जीवन बीमा निगम के आम आदमी बीमा योजना के तहत जीवन भर के लिए लोगों को आकस्मिक मृत्यु कवर पॉलिसी का लाभ मिलता है। ऐसे में साफ है कि एलआईसी से जुड़े लोगों के लिए कुछ चुनिंदा अच्छे पॉलिसी में से एक पॉलिसी यह भी है।

2. LIC आम आदमी बीमा योजना के दूसरे फायदे

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना अवधि के दौरान किसी दुर्घटना के बाद आकस्मिक मृत्यु या डिसेबिलिटी के केस में भी लाभुकों को लाभ प्रदान किया जाता है।

3. आकस्मिक मृत्यु के मामले में कितना पैसा दिया जाएगा

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना का पॉलिसी धारक आकस्मिक विकलांगता के लिए 37,500 रुपये और एलआईसी पॉलिसी धारक की आकस्मिक मृत्यु के मामले में नामांकित व्यक्ति को 75,000 रुपये का जीवन बीमा कवर का भुगतान होता है।

4. आम आदमी बीमा योजना के लिए पात्रता

LIC आम आदमी बीमा योजना का लाभ 18 वर्ष से 59 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है।

5. प्रीमियम

एलआईसी आम आदमी बीमा योजना का प्रीमियम प्रति वर्ष 200 रुपये है। इसमें 50 प्रतिशत या 100 रुपये का भुगतान राज्य या केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। इसका मतलब है कि एलआईसी पॉलिसी धारक को केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

Web Title: LIC Aam Aadmi Bima Yojana policy to get Rs 75,000 life insurance cover for Rs 100

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे