आसानी से बनाएं किसान क्रेडिट कार्ड, 3 लाख रुपये तक आसानी से मिलेगा लोन, KYC का भी लफड़ा नहीं

By निखिल वर्मा | Published: May 27, 2020 11:47 AM2020-05-27T11:47:08+5:302020-05-27T11:54:28+5:30

मोदी सरकार ने किसान सम्मान निधि स्कीम की शुरुआत पिछले साल शुरू की थी, इसके तहत खेती-किसानी के लिए किसानों के खाते में सीधे पैसा ट्रांसफर किए जाने का प्रावधान है. अब इस स्कीम के लाभार्थियों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना बेहद आसान है.

kisan credit card how to apply for kcc pm kisan nidhi scheme | आसानी से बनाएं किसान क्रेडिट कार्ड, 3 लाख रुपये तक आसानी से मिलेगा लोन, KYC का भी लफड़ा नहीं

लॉकडाउन के चलते खेती-किसानी से जुड़े लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlights लॉकडाउन के दौरान पीएम-किसान योजना के तहत 9.13 करोड़ किसानों को 18,253 करोड़ रुपये दिये गये हैं।पीएम-किसान योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश में की गई थी।

मोदी सरकार ने 2.5 करोड़ किसानों को सरकार के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज के तहत किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से दो लाख करोड़ रुपये का रियायती लोन देने का ऐलान किया है। सरकार किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पीएम-किसान लाभार्थियों को ऋण प्रदान करने के लिए एक विशेष अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान में मछुआरों और पशुपालन किसानों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा। अगर पहले से ही कोई किसान 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम' का लाभार्थी है तो उसके लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना बेहद आसान है। 

केंद्र सरकार 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम' के तहत हर साल तीन बराबर किस्त (2,000) में 6,000 रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजती है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पूंजी झोंकने की राय कई विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है। प्रधानमंत्री किसान योजना और किसान क्रेडिट कार्ड इसमें काफी सहायक हो सकता है।

केवाईसी का भी लफड़ा नहीं

अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो आपको पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1.6 लाख रुपये तक लोन लेने में केवाईसी का लफड़ा नहीं है। किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज की दर 4 फीसदी है। किसान बिना सिक्योरिटी के भी 1.60 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। समय पर भुगतान करने पर, लोन राशि को 3 लाख रुपये तक बढ़ाया जा सकता है।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

-ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं 
-बैंक और शाखा का नाम भरें
-यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें। 
-भूमि के दस्तावेज और फसल की डिटेल भरें। 
- आपको यह भी जानकारी देनी होगी कि आपने पहले किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है.
-आवेदन भरकर सबमिट करें, जिसके बाद संबंधित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा

सुविधा का लाभ लेने में हो रही है दिक्कत तो करें ये काम

अगर आपको इस स्कीम से संबंधित कोई दिक्कत आ रही तो आप पहले अपने लेखपाल और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें। अगर वहां भी आपकी बात नहीं बनी तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (ट्रोल फ्री) पर संपर्क करें। इसके अलावा आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय के दूसरे नंबर (011-23381092) पर भी बात कर सकते हैं। हालांकि सबसे पहले आपको आधार लिंक करवाना होगा।

किसान मोबाइल का करें इस्तेमाल

किसान मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर किसान योजना के तहत अपने भुगतान की स्थिति, आधार कार्ड के अनुसार सही नाम, पंजीकरण की स्थिति और योजना की पात्रता की जानकारी ले सकते हैं।

English summary :
central government sends an amount of Rs 6,000 in three equal installments (2,000) every year directly to the bank accounts of farmers under the 'Prime Minister Kisan Samman Nidhi Scheme'. Considering the growing threat of Coronavirus, the idea of venturing capital into the rural economy is being suggested by many experts. Pradhan Mantri Kisan Yojana and Kisan Credit Card can be very helpful in this.


Web Title: kisan credit card how to apply for kcc pm kisan nidhi scheme

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे