यहां इन्वेस्ट करने पर बिना रिस्क के मिलता है अच्छा रिटर्न, चुने अपना बेहतर विकल्प

By स्वाति सिंह | Published: July 13, 2019 10:18 AM2019-07-13T10:18:41+5:302019-07-13T10:18:41+5:30

आज के बढ़ते महंगाई के दौर में सेविंग्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में इन्वेस्ट करना ऑप्शन माना जा है। इसमें फिक्स्ड टाइम के लिए गारंटीड रिटर्न मिलता है।

Investing in fixed deposits gets risk without risk, good returns, choose your best option | यहां इन्वेस्ट करने पर बिना रिस्क के मिलता है अच्छा रिटर्न, चुने अपना बेहतर विकल्प

एफडी की प्लानिंग करते हैं तो यह आपको भविष्य में अच्छा सपोर्ट दे सकता है। 

Highlightsहाई रिस्क से डरने वालों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट बेहतर विकल्प है। सभी बैंकों में एफडी खुलवाने पर अलग-अलग ब्याज दरें होती हैं।

आजकल सेविंग के लिए पर फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में इन्वेस्ट करना ऑप्शन माना जा रहा है। एफडी में निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता है। इसमें फिक्स्ड टाइम के लिए गारंटीड रिटर्न मिलता है। हाई रिस्क से डरने वालों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट बेहतर विकल्प है। इसके अलावा एफडी करने से निवेशकों का इनकम टैक्स भी बच सकता है। अगर आप अपने लिए बेहतर तरीके से एफडी की प्लानिंग करते हैं तो यह आपको भविष्य में अच्छा सपोर्ट दे सकता है। 

जरुरत पड़ने पर मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं पैसा  

अगर आपको किसी कारणवश पैसों की जरूरत पड़ी तो आप मैच्योरिटी पीरियड खत्म होने से पहले भी पैसे निकाल सकते हैं। हाँ मगर इसके लिए फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट अकाउंट से मिले रिटर्न पर टैक्स भरना पड़ता है। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

अगर आप एसबीआई में एक साल के लिए एफडी कराते हैं तो आपको 6.40 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं, 2 साल की एफडी पर बैंक आपको 6.7 फीसदी ब्याज देगा और 5 साल की एफडी पर 6.8 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसके अलावा जब आप 10 साल तक की एफडी कराते हैं तो आपको 6.85 फीसदी ब्याज मिलेगा।

तो अगर आप भी एफडी में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो कुछ बातें आपको ध्यान में रखनी बेहद जरुरी है। अगर इन छोटी-छोटी बातों का आप ध्यान रखते हैं तो आपको अच्छा फायदा मिल सकता है।

एफडी की समय और इंटरेस्ट रेट के बारे में जान लें 

इन दिनों ज्यादत लोग 6 महीने से लेकर 5 साल तक की अवधि के लिए एफडी करवाते हैं। सभी बैंकों में एफडी खुलवाने पर अलग-अलग ब्याज दरें होती हैं। तो आप अपना एफडी खुलवाने से पहले अपने बैंक में एफडी की अवधि और उसपर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट के बारे में जरुर जान लें। इसके साथ ही निश्चित अवधि से कम या उससे ज्यादा तक एफडी रखने पर आपको कितना इंटरेस्ट मिलेगा.

एक से ज्यादा जगहों पर रखें एफडी 

एक ही जगह बड़े अमाउंट की एफडी रखने से अच्छा है छोटे-छोटे अमाउंट की अलग-अलग एफडी रखें। जिससे जरूरत पड़ने पर आपको ज्यादा नुकसान ना हो। इसके साथ ही एएफडी को अलग जगहों पर रखने से इंटरेस्ट भी अलग-अलग रेट पर मिलेगा जिसका काफी फायदा मिल सकता है।

अवधि के बीच में इंटरेस्ट रेट पर नहीं होगा कोई बदलाव 

यह ध्यान रखने वाली बात है कि अवधि के बीच में कभी भी इंटरेस्ट रेट में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हो सकता। 

Web Title: Investing in fixed deposits gets risk without risk, good returns, choose your best option

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे