पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में करें इन्वेस्ट, मिलेगा बिना रिस्क के ज्यादा रिटर्न

By स्वाति सिंह | Published: September 18, 2018 01:15 PM2018-09-18T13:15:32+5:302018-09-18T14:23:40+5:30

Post Office Schemes to Get Maximum Return:आजकल लोगों का ध्यान पोस्ट ऑफिस की स्कीम की तरफ खूब आकर्षित हुआ है। ऐसे विकल्प आपके पैसों को सुरक्षित रखने के साथ ही टैक्स बचाने में भी मदद करते हैं।

Invest in these post office schemes, get more returns without risk. | पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में करें इन्वेस्ट, मिलेगा बिना रिस्क के ज्यादा रिटर्न

पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में करें इन्वेस्ट, मिलेगा बिना रिस्क के ज्यादा रिटर्न

नई दिल्ली, 18 सितंबर: इन दिनों मार्केट में इन्वेस्ट करने पर रिस्क का खतरा बढ़ गया है। इसलिए ज्यादातर लोग ऐसे विकल्प खोजने लगे हैं जिसमे कम रिस्क के साथ गारंटी भी मिले। ऐसे में आजकल लोगों का ध्यान पोस्ट ऑफिस की स्कीम की तरफ खूब आकर्षित हुआ है। ऐसे विकल्प आपके पैसों को सुरक्षित रखने के साथ ही टैक्स बचाने में भी मदद करते हैं। यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे। 

पब्लिक पॉविडेंट फंड (PPF) 
पब्लिक पॉविडेंट फंड यानि पीपीएफ में कॉन्ट्रिब्यूशन, इंटरेस्ट और मैच्योरिटी अमाउंट टैक्स फ्री होता है। इसके चलते लोग इस स्कीम की ओर लोग सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं। पीपीएफ में अकाउंट खुलवाने पर 7वें साल से पैसे निकाले जा सकते हैं। वहीं लोन तीसरे फाइनेंशियल ईयर से ही लिया जा सकता है। इसका मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों का होता है। इसे 5 साल बढ़ाया भी जा सकता है। 

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट यानि एनएससी स्कीम उन सभी कर्मचारियों के लिए है, जिनकी सैलरी से टैक्स काटा जाता है। इस स्कीम के तहत इन्वेस्ट करने की कोई लिमिट नहीं है। हालांकि, इसमें सिर्फ 1 लाख 5 हजार रुपए तक का डिडक्शन करवाया जा सकता हैं। इसके साथ ही एनएससी सर्टिफिकेट के आधार पर लोन भी लिया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम
इस अकाउंट को केवल 20 रुपये में कैश के माध्यम से खोल सकते है। न्यूनतम रुपये की बात करें तो इस आकाउंट में आपको कम से कम 500 रुपये रखने होंगे। वहीं अगर आप 500 रुपये से इस अकाउंट को खोलना चाहते है इस खाते पर चेक की सुविधा उपलब्द करावाई जाएगी। नॉमनी की बात करें तो खाता खुलने के बाद इसमें किसी को भी नॉमनी बनाया जा सकता है। इस अकाउंट को एक्टीव रखने के लिए तीन वित्तीय वर्षों में कम से कम एक लेनदेन आवश्यक है। ब्याज की बात करें तो इस खाते पर 4% तक का ब्याज मिलेगा।  

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) 
पोस्ट ऑफिस में सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत केवल 60 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोग अकाउंट खुलवा सकते हैं। साथ ही साथ वीआरएस लेने वाले लोगों को थोड़ी राहत दी गई है। ऐसे लोग 55 साल की उम्र में अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 सालों का होता है। इसके इन्वेस्टमेंट को भी 80सी के तहत क्लेम किया जा सकता है। इसमें क्वारटर्ली इंटरेस्ट दिया जाता है। 

रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट
रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट को आप चेक या कैश के मादध्यम से खुलवा सकते है। इसमें जमा राशी पर 6.9% तक का ब्याज मिलता है। इस बचत योजना में साल भर के बाद 50% तक की राशी निकाली जा सकती है।

English summary :
Post Office Schemes to Get Maximum Return: Investing in the market these days is risky these days. That's why most people have started looking for alternatives in which there is a maximum benefits with less risk. Nowadays, people has attracted attention towards the post office scheme.


Web Title: Invest in these post office schemes, get more returns without risk.

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे