LIC के इस प्लान में करें इन्वेस्ट मिलेगा 20 फीसदी तक का रिटर्न

By स्वाति सिंह | Published: September 15, 2018 01:37 PM2018-09-15T13:37:40+5:302018-09-15T15:19:07+5:30

एलआईसी म्युचुअल फंड में लोग दो तरह से निवेश डायरेक्ट प्लान या रेगुलर प्लान में निवेश कर सकते हैं। जो लोग डायरेक्ट प्लान में निवेश करते हैं उनको एजेंट का कमीशन नहीं देना पड़ता है जिससे उनका रिटर्न बढ़ जाता है।

Invest Here at LIC plans to get returns in 20% | LIC के इस प्लान में करें इन्वेस्ट मिलेगा 20 फीसदी तक का रिटर्न

LIC के इस प्लान में करें इन्वेस्ट मिलेगा 20 फीसदी तक का रिटर्न

नई दिल्ली, 15 सितंबर: एलआईसी म्युचुअल फंड की कई योजनाओं ने बहुत ही अच्छा रिटर्न देता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही LIC एक ऐसी स्कीम लाया है जो आपके बेहतर भविष्य के लिए काम आएगा। इस योजना ने एक साल में 19.6 फीसदी और 5 साल में लगभग 18 फीसदी रिटर्न दिया है। 

एलआईसी म्युचुअल फंड में लोग दो तरह से निवेश डायरेक्ट प्लान या रेगुलर प्लान में निवेश कर सकते हैं। जो लोग डायरेक्ट प्लान में निवेश करते हैं उनको एजेंट का कमीशन नहीं देना पड़ता है जिससे उनका रिटर्न बढ़ जाता है।

दोनों योजनाओं के रिटर्न को देखा जाए तो डायरेक्ट प्लान में निवेश करने वालों को करीब एक फीसदी तक ज्यादा रिटर्न मिला है।

च्‍वॉइस ब्रोकिंग के प्रेसिडेंट अजय केजरीवाल के अनुसार जिन निवेशकों को म्‍युचुअल फंड की अच्छी समझ हो उनके लिए डायरेक्ट प्लान अच्छे हैं। जब निवेशकों को म्‍युचुअल फंड की अच्छे से जानकारी न हो तो उन्हें  वित्‍तीय जानकार की देखरेख में ही निवेश करना चाहिए। 

स्कीम के टॉप 5 निवेश 
इस स्कीम के दो बैंकिंग सेक्टर में निवेश हैं। स्कीम का एचडीएफसी बैंक में एएमयू का 5.09 फीसदी हिस्सा, आईसीआईसीआई  बैंक में 4.75 फीसदी, मारुती सुजुकी में 4.03 फीसदी, टीसीएस में 3.87 फीसदी और अशोक लेलैंड में 3.43 फीसदी इन्वेस्टमेंट है। अगर हम एलआईसी टैक्‍स प्‍लान में इन्वेस्ट करते हैं तो इसका काफी फायदा मिलता है. यह आपको टैक्‍स बचत का भी मौका देता है। 

जानें क्या है स्कीम?
इस स्कीम की शुरुआत 1 जनवरी 1997 में हुई थी। यह एक ओपन एंडेड स्कीम है जिसमें निवेशक न्यूनतम 500 रुपये का कभी भी निवेश कर सकता है। इसमें ग्रोथ और डिविडेंड प्लान को लिया जा सकता है। 31 मार्च 2018 को इस योजना का  एसेट साइज 147.63 करोड़ रुपये था। 

English summary :
There is many LIC Mutual Fund offer very good returns. Keeping this in mind, LIC has brought a scheme that will work for your better future. This scheme has given returns of 19.6% in a year and about 18% in 5 years.


Web Title: Invest Here at LIC plans to get returns in 20%

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे