मोदी सरकार ने दिया सरकारी कर्मचारियों को झटका, GPF पर ब्याज दरों में इतने प्रतिशत की कटौती

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 17, 2019 11:15 AM2019-07-17T11:15:30+5:302019-07-17T11:15:30+5:30

नई ब्याज दर एक जुलाई 2019 से 30 सितंबर 2019 तक ब्याज दर 7.9 प्रतिशत रहेगी। वित्त मंत्रालय की ओर से इसकी सूचना दी गई है।

Interest rate on GPF lowered to 7.9 percent | मोदी सरकार ने दिया सरकारी कर्मचारियों को झटका, GPF पर ब्याज दरों में इतने प्रतिशत की कटौती

मोदी सरकार ने दिया सरकारी कर्मचारियों को झटका, GPF पर ब्याज दरों में इतने प्रतिशत की कटौती

Highlightsपिछले तीन तिमाहियों से आठ प्रतिशत ब्याज मिल रहा था। केन्द्र सरकार ने कुछ दिनों पहले छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती की थी।

मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) के ब्याज दरों में केन्द्र सरकार ने कमी कर दी है। 10 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद अब जीपीएफ में जमा राशि पर 7.9 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। केन्द्र सरकार ने जानकारी देते हुये कहा है कि नई ब्याज दर एक जुलाई 2019 से 30 सितंबर 2019 तक ब्याज दर 7.9 प्रतिशत रहेगी। वित्त मंत्रालय की ओर से इसकी सूचना दी गई है। पिछले तीन तिमाहियों से आठ प्रतिशत ब्याज मिल रहा था। 

जीपीएफ के सदस्य केवल सरकारी कमर्चारी होते हैं। जिन सरकारी कर्मचारियों ने 31 दिसम्बर 2003 के पहले नौकरी ज्वाइन की थी वो जीपीएफ देते हैं। जीपीएफ में सरकारी कर्मचारी अपने वेतन का छह प्रतिशत निवेश करते हैं। जिसका रिटर्न उन्हें रिटायरमेंट के वक्त मिलता है। यह ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे, रक्षा बलों की भविष्य निधि, इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्ररीज के कर्मचारियों के भविष्य निधि पर लागू होगी। 

बता दें कि केन्द्र सरकार ने कुछ दिनों पहले छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती की थी। जिसमें सरकार ने PPF और SCSC की ब्याज दरों में दस बेसिस प्वाइंट की कौटती की थी। 

Web Title: Interest rate on GPF lowered to 7.9 percent

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे