कई बैंको ने बढ़ाए ब्याज दर, लोन लेना हुआ महंगा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 4, 2018 05:40 PM2018-08-04T17:40:19+5:302018-08-04T17:40:19+5:30

नए इजाफे के अनुसार महिला लोन ग्राहकों के लिए 30 लाख तक का लोन अब 8.7 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा वहीं 30 लाख से अधिक लोन 8.8 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा।

HDFC, Union bank of india, kotak mahindra bank raise interest rates | कई बैंको ने बढ़ाए ब्याज दर, लोन लेना हुआ महंगा

कई बैंको ने बढ़ाए ब्याज दर, लोन लेना हुआ महंगा

नई दिल्ली, 4 अगस्त: रिजर्व बैंक के "की(Key)रेट्स" में बढ़ोतरी के बाद बहुत से बैंकों ने अपने ब्याज दर में इजाफा कर दिया है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कर्नाटक बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ब्याज दरों में मामूली इजाफा(5-10 बेसिक प्वाइंट्स) किया है। इस इजाफे को 1 अगस्त से लागू कर दिया गया है। हाउसिंग फाइनेंन कंपनी HDFC ने अपने ब्याज दर में 20 बेसिक प्वाइंट्स का इजाफा किया है। जानकारी के लिए बता दें कि 100 बेसिक प्वाइट्स 1 प्रतिशत के बराबर होता है।

साल 2018 में ये तीसरी मौका है जब HDFC ने अपने ब्याज दर बढाए हैं। इस नई बढ़तरी के बाद ब्याज दर में कुल 45 बेसिक प्वाइंट्स का इजाफा हो गया है। दूसरी तरफ RBI ने अबतक पिछले दो पॉलिसी मिटिंग में 50 बेसिक प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है। अब हम आपको बताएंगे की HDFC के इस नए इजाफे से होम लोन ग्राहकों कैसे प्रभावित होंगे।

दूसरे बैंको का ब्याज दर MCLR पर निर्भर करता है लेकिन HDFC का ब्याज दर RPLR पर निर्भर करता है। नए इजाफा के अनुसार HDFC के लिए RPLR अब बढ़कर 16.65 प्रतिशत हो गया है। साल 2107 में यही RPLR 16.15 प्रतिशत था।

नए इजाफे के अनुसार महिला लोन ग्राहकों के लिए 30 लाख तक का लोन अब 8.7 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा वहीं 30 लाख से अधिक लोन 8.8 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा। महिलाओं के अलावा दूसरे ग्राहकों को थोड़ा ज्यादा ब्याज(5 बेसिक प्वाइंट्स) देने पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आपने 40 लाख का होम लोन 8.65 प्रतिशत ब्याज दर पर 15 सालों के लिए लिया था। इस नए इजाफे से अपके  में 472 रुपये की बृधी हो जाएगी। 8.65 प्रतिशत ब्याज दर पर आप 39,742 रुपये की इएमआई बैंक को चुकाते थे वहीं नए ब्याज दर के अनुसार आपकी नई इएमआई  40,215 रुपये हो गई है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: HDFC, Union bank of india, kotak mahindra bank raise interest rates

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे