जनधन खातों में आज से आएंगे 500-500 रुपये, जानें निकालने का क्या है नियम

By निखिल वर्मा | Published: June 5, 2020 10:17 AM2020-06-05T10:17:01+5:302020-06-05T10:38:33+5:30

10 जून 2020 के बाद महिला लाभार्थी अपनी सुविधानुसार, किसी भी दिन और किसी भी बैंक से पैसा निकाल सकती हैं.

Govt to transfer Rs 500 to women account holders of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana for June today | जनधन खातों में आज से आएंगे 500-500 रुपये, जानें निकालने का क्या है नियम

कोरोना संकट में बीच मोदी सरकार ने महिलाओं को राहत देने की घोषणा की थी (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsलाभार्थी राशि की निकासी के लिए पड़ोस का एटीएम, RuPay का कार्ड, बैंक मित्र का इस्तेमाल करें दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए वर्तमान में भारत सरकार के निर्देशों के मुताबिक कोई चार्ज नहीं हैं।अगर पिछले महीने की राशि नहीं निकाली है तो इस महीने लाभार्थी उस रकम को निकाल सकते हैं

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत आज से जनधन खातों में 500-500 रुपये की राशि डाली जा रही है। यह राशि सिर्फ महिलाओं को मिलेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मार्च महीने के आखिरी सप्ताह में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत आने वाली सभी महिला खाताधारकों को तीन महीने तक हर महीने 500 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।

इंडियन बैंक एसोसिएशन ने बयान जारी करके कहा है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत महिला खाता धारकों को 500 रुपये की जून माह की किश्त बैंकों में भेजी जा रही है। पैसे पूरी तरह सुरक्षित हैं, बैंकों में भीड़ से बचने के लिए  ब्रांच, सीएसपी, बैंक मित्रों से रक़म लें।

जानें कब निकाल सकते हैं पैसा

जिन खाताधारकों के अकाउंट नंबर की आखिरी संख्या 0 या 1 है, वे राशि 5 जून को निकाल सकेंगे।
जिनके अकाउंट नंबर की आखिरी संख्या 2 या 3 है, उसमें से राशि 6 जून को निकाल सकेंगे
अकाउंट नंबर की आखिरी संख्या 4 या 5 है, उसमें से राशि 8 जून अप्रैल को निकाली जा सकती है
6 या 7 पर खत्म होने वाले अकाउंट नंबर में 9 जून को राशि निकाली जा सकती है
जिनके अकाउंट नंबर की आखिरी संख्या 8 या 9 है, उसमें से राशि 10 जून को निकाल सकते हैं

खातों में जमा राशि निकालने के लिए गांव में कार्यरत बैंक मित्र (BC) अथवा एटीएम की सेवाएं भी प्राप्त की जा सकती हैं। पिछले माह की राशि जिन खाताधारकों ने नहीं निकाली है, वह राशि भी उनके खातों में सुरक्षित है। इस योजना के अंतर्गत महिला लाभार्थियों के खाते में तीन किस्त जमा होनी थी जिसमें से पहली किस्त अप्रैल में जमा करा दी गई थी। अप्रैल महीने घोषित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 13 अप्रैल 2020 तक 19.86 करोड़ महिला जन धन खाताधारकों को 9,930 करोड़ रुपये से अधिक राशि दी गयी है।

English summary :
From today, an amount of 500-500 rupees will transfer to Jan Dhan accounts under Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana. Only women will get this amount. In the last week of March, Finance Minister Nirmala Sitharaman announced an ex-gratia amount of Rs 500 per month for three months to all women account holders under the Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana.


Web Title: Govt to transfer Rs 500 to women account holders of Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana for June today

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे