खुशखबरी! सितंबर से एक घंटा पहले खुलेंगे सरकारी बैंक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 13, 2019 07:35 AM2019-08-13T07:35:49+5:302019-08-13T07:35:49+5:30

बैंक असोसिएशन ने बैंकों से कहा है कि 31 अगस्त तक जिला स्तरीय ग्राहक समन्वय समिति की बैठक कर समय तय कर लें और उसकी सूचना स्थानीय समाचार पत्र में भी दें.

Good News! Government banks will open one hour before September | खुशखबरी! सितंबर से एक घंटा पहले खुलेंगे सरकारी बैंक

खुशखबरी! सितंबर से एक घंटा पहले खुलेंगे सरकारी बैंक

बैंक खुलने के समय से परेशान उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कों सुबह 9 बजे खोलने का फैसला किया है. सूत्रों के अनुसार नया समय सितंबर से लागू होगा. दरअसल, देशभर के बैंकों के खुलने के समय को एक समान करने के मकसद से केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने जून में बैठक की थी.

इसमें तय हुआ था कि बैंक शाखाएं ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से खुलनी चाहिए. इसमें बैंक शाखाओं के खुलने के समय में बदलाव को मंजूरी दी गई. इंडियन बैंक असोसिएशन ने 24 जून को ग्राहक सुविधा पर गठित उपसमिति की बैठक में बैंक शाखा खुलने के लिए तीन विकल्प दिए. पहला, सुबह नौ से दोपहर तीन बजे, दूसरा, सुबह 10 से शाम चार बजे और तीसरा, सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक.

बैंक असोसिएशन ने बैंकों से कहा है कि 31 अगस्त तक जिला स्तरीय ग्राहक समन्वय समिति की बैठक कर समय तय कर लें और उसकी सूचना स्थानीय समाचार पत्र में भी दें. हालांकि जहां ग्राहक देर तक बैंकिंग सेवा चाहते हैं, वहां पहले की तरह सुबह 10 या 11 बजे से भी बैंक खोलने का विकल्प रहेगा. फैसला सभी सरकारी बैंकों तथा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर लागू होगा.

Web Title: Good News! Government banks will open one hour before September

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे