बाजार में मांग में आई कमी के कारण सोना 210 रुपये लुढ़का, चांदी में आई 450 रुपये की तेजी

By भाषा | Published: February 20, 2019 06:00 PM2019-02-20T18:00:08+5:302019-02-20T18:00:08+5:30

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का बनाने वाली कंपनियों का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत हालांकि, 450 रुपये की तेजी के साथ 41,800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी।

Gold price slipped with 210 rupees and silver price escalates 450 rupees | बाजार में मांग में आई कमी के कारण सोना 210 रुपये लुढ़का, चांदी में आई 450 रुपये की तेजी

बाजार में मांग में आई कमी के कारण सोना 210 रुपये लुढ़का, चांदी में आई 450 रुपये की तेजी

आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 210 रुपये घटकर 34,470 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का बनाने वाली कंपनियों का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत हालांकि, 450 रुपये की तेजी के साथ 41,800 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना मंगलवार के 1,323.80 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले बढ़कर 1,341.48 डालर प्रति औंस हो गया। चांदी भी तेजी के साथ 16.00 डालर प्रति औंस हो गई।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 210 - 210 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 34,470 रुपये और 34,320 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।

दूसरी तरफ गिन्नी का भाव 26,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।

चांदी तैयार का भाव 450 रुपये सुधरकर 41,800 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 374 रुपये मजबूत होकर 40,551 रुपये प्रति किलो हो गया। 

हालांकि, चांदी सिक्का की कीमत लिवाल 82,000 और बिकवाल 83,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बनी रही।

Web Title: Gold price slipped with 210 rupees and silver price escalates 450 rupees

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे