फिक्स डिपोजिट पर ये बैंक इतना दे रहे हैं ब्याज, घर बैठे बढ़ेंगे पैसे

By रामदीप मिश्रा | Published: November 3, 2019 01:23 PM2019-11-03T13:23:19+5:302019-11-03T13:23:19+5:30

फिक्स्ड डिपॉजिट करने वाले व्यक्ति का पैसा सुरक्षित माना जाता है और एक निश्चित समय के बाद डबल हो जाता है। इस पर बाजार में आए उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं रहता है, जिसकी वजह से इसे सुरक्षित माना जाता है।

fixed deposit, banks interest rates, safe money investment | फिक्स डिपोजिट पर ये बैंक इतना दे रहे हैं ब्याज, घर बैठे बढ़ेंगे पैसे

Demo Pic

लोग अपना पैसा डबल करने या फिर सुरक्षित रखने के लिए हमेशा सुरक्षित जगह निवेश करने की सोचते हैं। ऐसे में उनके लिए सबसे सुरक्षित जगह बैंक बताया जाता है। बैंक में अगर आप बचत खाते में पैसे रखते हैं तो उस पर कम ब्याज मिलता है, लेकिन फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) करते हैं तो ब्याज में बढ़ोतरी हो जाती है क्योंकि बचत खाते के मुताबिक एफडी में ज्यादा ब्याज दिया जाता है। 

फिक्स्ड डिपॉजिट करने वाले व्यक्ति का पैसा सुरक्षित माना जाता है और एक निश्चित समय के बाद डबल हो जाता है। इस पर बाजार में आए उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं रहता है, जिसकी वजह से इसे सुरक्षित माना जाता है। आज आपको बताते हैं कि देश के 12 बैंक एफडी पर कितना ब्याज दे रहे हैं। 

पांच साल से अधिक की एफडी के लिए बैंक दे रहे हैं ये ब्याज दर 

आईसीआईसीआई बैंकः यह बैंक पांच साल से अधिक की एफडी पर 6.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है।  

एचडीएफसी बैंकः यह भी 6.75 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है।

एक्सिस बैंकः 6.75 फीसदी।

कर्नाटक बैंकः 6.50 से 6.80 फीसदी।

फेडरल बैंकः 6.80 फीसदी।

इंडसइंड बैंकः 7.05 से 7.15 फीसदी। 

यस बैंकः 7.25 फीसदी।

लक्ष्मी विलास बैंकः 7.25 फीसदी।

आईडीएफसी बैंकः 7.25 फीसदी।

बंधन बैंकः 7.25 फीसदी।

आरबीएल बैंकः 07 से 7.50 फीसदी। 

डीसीबी बैंकः 7.25 से 7.65 फीसदी। 

Web Title: fixed deposit, banks interest rates, safe money investment

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे