मुद्रा योजना के तहत आवंटन बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय ने किया 40 इकाइयों से समझौता

By भाषा | Published: May 23, 2018 04:21 AM2018-05-23T04:21:20+5:302018-05-23T04:21:20+5:30

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किन ऋण दिए जा सकने लायक लोगों की पहचान करने के लिए मंत्रालय 23 मई को मुंबई में एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी

Finance Ministry has signed an agreement with 40 units to increase the allocation under the 'Mudra scheme' | मुद्रा योजना के तहत आवंटन बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय ने किया 40 इकाइयों से समझौता

मुद्रा योजना के तहत आवंटन बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय ने किया 40 इकाइयों से समझौता

नई दिल्ली, 23 मई: वित्त मंत्रालय ने मुद्रा योजना के तहत छोटे उद्यमियों को ऋण आवंटन बढ़ाने के लिए फ्लिपकार्ट, स्विगी, पतंजलि और अमूल समेत 40 इकाइयों के साथ साझेदारी की है। यह सभी इकाइयों बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराती है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत किन ऋण दिए जा सकने लायक लोगों की पहचान करने के लिए मंत्रालय 23 मई को मुंबई में एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी , ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके तहत ऋण आवंटित किया जा सके। 

वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने मीडिया से कहा कि बड़े पैमाने पर नौकरी देने वाली 40 कंपनियों की हमने पहचान की है। यह कंपनियां उन लोगों की पहचान करेंगी जिन्हें मुद्रा योजना के तहत ऋण की जरुरत है। उनके लिए ऋण देने की हामी भरेंगी और उन्हें इस योजना के तहत ऋण दे दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को मुद्रा योजना के तहत ऋण की जरुरत है वह बैंक से संपर्क कर सकते हैं। लेकिन इस कदम से वित्तीय सेवा विभाग की कोशिश उन लोगों तक पहुंचना है जिन्हें अपने कारोबार के लिए ऋण की जरुरत है। इसके तहत मेक माय ट्रिप , जोमेटो , मेरू कैब , मुथूट , एडेलवाइस , अमेजन , ओला , बिग बास्केट , कार्ज ऑन रेंट और हबीब सैलून भी शामिल हैं। 

Web Title: Finance Ministry has signed an agreement with 40 units to increase the allocation under the 'Mudra scheme'

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे