वित्त मंत्री शुरू करेंगी करदाता ई-सहायता अभियान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 23, 2019 08:48 AM2019-07-23T08:48:56+5:302019-07-23T08:48:56+5:30

अधिकारी रिटर्न की ई-फाइलिंग में करदाताओं की मदद करने के लिए शिविरों का आयोजन करेंगे और उन्हें प्रत्यक्ष कर व्यवस्था में कानून, सॉफ्टवेयर और फॉर्मों के प्रारूप में किए बदलाव के बारे में समझाने की कोशिश करेंगे

Finance Minister will start taxpayer e-aid campaign | वित्त मंत्री शुरू करेंगी करदाता ई-सहायता अभियान

159वें आयकर दिवस के मौके पर बुधवार को देशभर में करदाता ई-सहायता अभियान शुरू करेंगी.

 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 159वें आयकर दिवस के मौके पर बुधवार को देशभर में करदाता ई-सहायता अभियान शुरू करेंगी.

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. ज्ञात हो कि 24 जुलाई को आयकर दिवस के रूप में मनाया जाता है.

अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने तैयार किया है और आयकर विभाग के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में इसे शुरू किया जाएगा.

अधिकारी रिटर्न की ई-फाइलिंग में करदाताओं की मदद करने के लिए शिविरों का आयोजन करेंगे और उन्हें प्रत्यक्ष कर व्यवस्था में कानून, सॉफ्टवेयर और फॉर्मों के प्रारूप में किए बदलाव के बारे में समझाने की कोशिश करेंगे. सूत्रों ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित होगा.

Web Title: Finance Minister will start taxpayer e-aid campaign

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे