खुशखबरी! दिवाली के पहले EPFO ने दिया तोहफा, घर बैठें जल्दी से चेक करें अपना PF Balance

By स्वाति सिंह | Published: October 14, 2019 07:13 PM2019-10-14T19:13:58+5:302019-10-14T19:13:58+5:30

सरकार ने 2018-19 के लिये कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.65 प्रतिशत ब्याज को पहले ही मंजूरी दे दी थी। अब बढ़ी हुई ब्याज दर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के छह करोड़ से अधिक अंशधारकों के खातों में डाली जाएगी।

EPFO gift to employees, check your provident fund PF balance quickly by SMS or miscall | खुशखबरी! दिवाली के पहले EPFO ने दिया तोहफा, घर बैठें जल्दी से चेक करें अपना PF Balance

आप घर बैठें भी अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन इस राशि के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

Highlightsफाइनेंसियल ईयर 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत रेट से पीएफ खातों में ब्याज क्रेडिट करना शुरू कर दिया है।इसके तहत अब तक पीएफ होल्डर के अकाउंट में ब्याज आ चुका है।

इस साल दिवाली से पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने सभी कर्मियों को तोहफा देना शुरू कर दिया है। दरअसल, ईपीएफओ के फाइनेंसियल ईयर 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत रेट से पीएफ खातों में ब्याज क्रेडिट करना शुरू कर दिया है। इसके तहत अब तक पीएफ होल्डर के अकाउंट में ब्याज आ चुका है।

सरकार ने 2018-19 के लिये कर्मचारी भविष्य निधि पर 8.65 प्रतिशत ब्याज को पहले ही मंजूरी दे दी थी। अब बढ़ी हुई ब्याज दर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के छह करोड़ से अधिक अंशधारकों के खातों में डाली जाएगी। 

कई लोगों को पता नहीं है कि अपना पीएफ (PF) बैलेंस जानने के लिए आपको सरकारी कार्यालय में जाने की जरुरत नहीं होती है। आप घर बैठें भी अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन इस राशि के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

घर बैठें ऐसे पता करें अपना PF Balance

-SMS के जरिए ऐसे चेक करें PF बैलेंस

स्टेप 1- PF बैलेंस की जानकारी के लिए सबसे पहले अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UN) एक्टिवेट करें। एक्टिवेट करने के 6 घंटे बाद आप अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

स्टेप 2- UN में अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN लिखकर भेजने होगा।

स्टेप 3- मैसेज भेजने के कुछ देर बाद आपको EPFO की तरफ से एक SMS मिलेगा। इसी मैसेज में आपके PF बैलेंस की जानकारी दी हुई होगी।

स्टेप 4- अगर आप चाहें तो इंग्लिश के अलावा अपनी भाषा में भी मैसेज भेज सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज में भाषा का नाम लिखना होगा। जैसे कि अगर आपको तमिल में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN TAM लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।

-MissCall के जरिए ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस

मैसेज के अलावा आप मिस्ड कॉल की मदद से भी पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर नंबर से ही मिस्ड कॉल करना होगा।

स्टेप 1- अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से +911122901406 पर मिस्ड कॉल करें।

स्टेप 2- मिस्ड कॉल देने के बाद आपको एसएमएस के जरिए PF (प्रोविडेंट फंड) बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

Web Title: EPFO gift to employees, check your provident fund PF balance quickly by SMS or miscall

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे