पांच राज्यों में राज्यीय ई-वे बिल व्यवस्था 15 अप्रैल से शुरू

By भाषा | Published: April 10, 2018 02:32 PM2018-04-10T14:32:05+5:302018-04-10T14:32:05+5:30

सरकार ने एक राज्य से दूसरे राज्य में 50,000 रुपये से ज्यादा के माल के आवागमन के लिए एक अप्रैल से इलेक्ट्रॉनिक - वे या ई - वे बिल प्रणाली को लागू किया था।

E-bill billing system starts in five states | पांच राज्यों में राज्यीय ई-वे बिल व्यवस्था 15 अप्रैल से शुरू

पांच राज्यों में राज्यीय ई-वे बिल व्यवस्था 15 अप्रैल से शुरू

नई दिल्ली , 10 अप्रैल: राज्यों के भीतर माल के आवागमन के लिए ई - वे बिल की व्यवस्था 15 अप्रैल से पांच राज्यों में शुरू हो जाएगी। इनमें गुजरात , उत्तर प्रदेश और केरल जैसे राज्य शामिल हैं। 

सरकार ने एक राज्य से दूसरे राज्य में 50,000 रुपये से ज्यादा के माल के आवागमन के लिए एक अप्रैल से इलेक्ट्रॉनिक - वे या ई - वे बिल प्रणाली को लागू किया था। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि राज्यों के भीतर माल के आवागमन के लिए ई - वे बिल व्यवस्था को 15 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। 

ये पांच राज्य आंध्र प्रदेश , तेलंगाना , गुजरात , केरल और उत्तर प्रदेश हैं। 

Web Title: E-bill billing system starts in five states

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे