लॉकडाउन में राहत: हेल्थ-मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू कराने की डेट आगे बढ़ी, जानें नई तारीख

By निखिल वर्मा | Published: April 16, 2020 10:13 AM2020-04-16T10:13:56+5:302020-04-16T11:35:52+5:30

भारत में कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए लॉकडाउन की अवधिक को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई 2020 कर दिया गया है. इस बीच सरकार द्वारा लॉकडाउन में लोगों को राहत देने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं.

coronavirus last date of pay vehicle health insurance renewal premium extented till 15th may | लॉकडाउन में राहत: हेल्थ-मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू कराने की डेट आगे बढ़ी, जानें नई तारीख

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपहली बार लॉकडाउन की घोषणा के बाद ही वित्त मंत्रालय ने आधार-पैन लिंक और आयकर भऱने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया था.कोरोना वायरस का असर दुनिया भर के अर्थव्यवस्थाओं पर भी पड़ा है, भारत भी इससे अछूता नहीं है

लॉकडाउन की अवधि में केंद्र सरकार द्वारा हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी धारकों को राहत दी गई है। जिन पॉलिसीधारकों ने हेल्थ और मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू नहीं कराया था वो अब 15 मई 2020 तक भुगतान कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में पॉलिसी के नवीकरण के लिए 15 मई या इससे पहले पेमेंट करने की अनुमति दी है। इससे पहले सरकार आधार और पैन कार्ड लिंक की आखिरी तारीख बढ़ाकर 30 जून 2020 कर चुकी है। आयकर रिटर्न भरने की भी तारीख 30 जून 2020 है।

भारत में केसों की संख्या 12 हजार पार

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 414 हो गई जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 12380 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 10477 लोग संक्रमित हैं, 1488 लोगों का उपचार हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण के इन मामलों में 72 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस से 941 नए मामले सामने आए हैं जबकि 37 और लोगों का निधन हुआ है।

अर्थव्यवस्था को संभालना बड़ी चुनौती

लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही भारत में आर्थिक गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है। देश की अर्थव्यवस्था को फिर से गति देने के लिए लॉकडाउन में ढील के तहत कृषि, निर्माण, सूचना प्रौद्योगिकी, एसईजेड और ग्रामीण इलाकों में औद्योगिक इकाइयों समेत कुछ अन्य क्षेत्रों को 20 अप्रैल से काम शुरू करने की अनुमति होगी।

 

Web Title: coronavirus last date of pay vehicle health insurance renewal premium extented till 15th may

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे