बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को दिया मार्च की होम और ऑटो लोन की EMI वापस लेने का ऑफर, जानें रिफंड लेने का पूरा प्रोसेस

By सुमित राय | Published: April 2, 2020 11:37 AM2020-04-02T11:37:55+5:302020-04-02T11:37:55+5:30

रिजर्व बैंक द्वारा सभी प्रकार के टर्म लोन पर एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 के दौरान ली जाने वाली मासिक किस्त पर तीन माह की रोक लगाने की घोषणा की थी।

Bank of Baroda offers refund of March EMI to home and auto loan customers | बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को दिया मार्च की होम और ऑटो लोन की EMI वापस लेने का ऑफर, जानें रिफंड लेने का पूरा प्रोसेस

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को मार्च की EMI वापस लेने का ऑफर दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्च महीने में काटी गई किस्त (ईएमआई) को वापस करने का ऑफर दिया है।बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोगों को आर्थिक तंगी से बचाने के लिए यह फैसला लिया है।

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है। इस बीच लोगों को आर्थिक तंगी से बचने के लिए बैंकों ने आरबीआई की सलाह पर राहत देते हुए लोन की ईएमआई टालने का फैसला किया है। इस बीच बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को मार्च महीने में काटी गई किस्त (ईएमआई) को वापस करने का ऑफर दिया है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजीव चड्ढ़ा ने कहा, 'उन मामलों में हम अपने कर्जदारों (मकान और वाहन कर्ज लेने वाले) को यह विकल्प दे रहे हैं। वे हमसे इस बारे में अनुरोध कर सकते हैं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम मासिक किस्त के रूप में काटी गई उनकी राशि लौटा दें....क्योंकि हमारा मानना है कि ये विशेष परिस्थितियां हैं और हो सकता है कर्जदार इस समय पैसा अपने पास रखना चाहे।'

संजीव चड्ढ़ा ने कहा, 'बैंक काटी गई पूरी ईएमआई (मूल और ब्याज) लौटाने की पेशकश करता है। बैंक उनसे तीन महीने की मोहलत अवधि के दौरान कर्ज की किस्त भुगतान के लिए नहीं कहेगा। जिन कर्जदारों के मामले में किस्त काटे जाने के पहले से निर्देश हैं, बैंक उनसे संपर्क कर पूछ रहा है कि क्या वे पहले से जारी ईएमआई काटने के निर्देश को निलंबित करना चाहेंगे।'

बता दें कि रिजर्व बैंक द्वारा सभी प्रकार के टर्म लोन पर एक मार्च 2020 से 31 मई 2020 के दौरान ली जाने वाली मासिक किस्त पर तीन माह की रोक लगाने की घोषणा की थी। केंद्रीय बैंक ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए जारी ‘लॉकडाउन’ के कारण आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होने और लोगों पर कर्ज वापसी बोझ को हल्का करने के लिए यह घोषणा की है।

Web Title: Bank of Baroda offers refund of March EMI to home and auto loan customers

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे