7वां वेतन आयोग: इन 12 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 18 हजार रुपए बोनस!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 15, 2019 02:35 PM2019-09-15T14:35:48+5:302019-09-15T14:35:48+5:30

7th Pay Commission: पिछले साल भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था। इस साल भी बोनस का लाभ भारतीय रेलवे के लगभग 12 लाख नॉन गजटेड कर्मचारियों को मिलेगा।

7th Pay Commission: These 12 lakh Indian railway government employees will get 18 thousand rupees bonus! | 7वां वेतन आयोग: इन 12 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 18 हजार रुपए बोनस!

पिछले साल रेलवे ने अपने कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था।

Highlightsभारतीय रेलवे जल्द ही अपने इम्‍प्‍लॉइज को बोनस देने का ऐलान कर सकती हैभारतीय रेलवे 78 दिन के बोनस के रूप में 17951 रुपये दे सकती है।

भारतीय रेलवे जल्द ही अपने नॉन गजटेड इम्‍प्‍लॉइज को बोनस देने का ऐलान कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार भी भारतीय रेलवे 78 दिन के बोनस के रूप में 17951 रुपये दे सकती है। पिछले साल भी सरकार ने अपने इम्‍प्‍लॉइज को इतना ही बोनस दिया था।

हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। इस बोनस का लाभ भारतीय रेलवे के लगभग 12 लाख नॉन गजटेड कर्मचारियों को मिलेगा। 

बावजूद रेलवे यूनियन इस बोनस को कम बताती है। उनका कहना है कि सरकार बीते 7 साल से यही बोनस बांट रही है। ख़बरों की मानें तो रेलवे कर्मचारियों को मिलने वाला 17951 बोनस न्यूनतम मजदूरी से भी कम है। कर्मचारियों की मांग है कि कम से कम 80 दिनों का बोनस मिलना चाहिए।

बता दें कि पिछले साल रेलवे ने अपने कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस दिया था। 17951 रुपये का कैलकुलेशन करें तो 30 दिन के बोनस के तौर पर 7000 रुपये बोनस बना। लेकिन रेलवे यूनियन मानें तो रेलवे में फिलहाल कर्मचारियों की भारी कमी है। ऐसे में कम कर्मचारियों ने ज्यादा का काम लिया गया है। जिसके मद्देनजर उनकी मांग है कि उन्हें बोनस ज्यादा मिलना चाहिए। 

Web Title: 7th Pay Commission: These 12 lakh Indian railway government employees will get 18 thousand rupees bonus!

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे