7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बजट 2020 में हो सकती है घोषणा, सातवें वेतन आयोग सैलरी में होगा इजाफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2020 05:57 PM2020-01-22T17:57:38+5:302020-01-22T17:57:38+5:30

सरकार के इस फैसले से देशभर को 1 करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा। खबरों के मुताबिक, सरकार अपने आगामी बजट में मंहगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है, जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों के मासिक वेतन 720 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक इजाफा होगा। 

7th Pay Commission: Budget for central employees may be announced in 2020, seventh pay commission salary will be increased | 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बजट 2020 में हो सकती है घोषणा, सातवें वेतन आयोग सैलरी में होगा इजाफा

केंद्रीय कर्मचारियों के मासिक वेतन 720 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक इजाफा होगा। 

Highlightsवेतन में इजाफा करने की मांग कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर हैकेंद्र आने वाली 1 फरवरी, 2020 के बजट में इसकी घोषणा कर सकती है। 

लंबे से अपने वेतन में इजाफा करने की मांग कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार नए साल के मौके पर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत बढ़ोतरी कर सकती है। माना जा रहा है केंद्र आने वाली 1 फरवरी, 2020 के बजट में इसकी घोषणा कर सकती है। 

साथ ही मोदी इसी बजट में केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक और मंहगाई भत्ते को भी बढ़ाने का प्रस्ताव ला सकती है। सरकार के इस फैसले से देशभर को 1 करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों को सीधा फायदा मिलेगा। खबरों के मुताबिक, सरकार अपने आगामी बजट में मंहगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है, जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों के मासिक वेतन 720 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक इजाफा होगा। 

उदहारण के लिए मान लीजिए अगर आपकी मासिक सैलरी आठ हजार रुपये हैं, तो बेसिक सैलरी को 18 हजार कर दी जाएगी। इसके साथ मिलने वाले भत्ते को भी बढ़ी सैलरी के हिसाब बढ़ाया जाएगा।  सरकार फरवरी में केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ राज्य  कर्मचारियों की सैलरी में भी बढ़ोतरी कर सकती है क्योंकि जिन राज्यों ने अभी तक जनवरी-जुलाई 2019 का मंहगाई भत्ता नहीं  बढ़ाया है, उन कर्माचारियों को दोगुना फायदा मिलने की उम्मीद है। 

Web Title: 7th Pay Commission: Budget for central employees may be announced in 2020, seventh pay commission salary will be increased

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे