यूथ ओलंपिक: निशानेबाज मेहुली गोल्ड से चूकीं, 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर से करना पड़ा संतोष

By भाषा | Published: October 9, 2018 09:22 AM2018-10-09T09:22:19+5:302018-10-09T09:29:23+5:30

Youth Olympics 2018 (यूथ ओलंपिक): मेहुली घोष युवा ओलंपिक खेलों में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक से चूक गईं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 

Youth Olympics: Shooter Mehuli Ghosh settles for silver in 10m air rifle | यूथ ओलंपिक: निशानेबाज मेहुली गोल्ड से चूकीं, 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर से करना पड़ा संतोष

यूथ ओलंपिक: निशानेबाज मेहुली गोल्ड से चूकीं, 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर से करना पड़ा संतोष

ब्यूनसआयर्स, आठ अक्टूबर। प्रतिभाशाली मेहुली घोष युवा ओलंपिक खेलों में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में सोमवार को ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से चूक गईं और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। 

मेहुली ने शुरू से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन 24वें और अंतिम शॉट में 9.1 का स्कोर उन्हें भारी पड़ा जिससे वह स्वर्ण पदक से चूक गई। उनका कुल स्कोर 248.0 रहा। भारत ने अब तक इन खेलों में कभी स्वर्ण पदक नहीं जीता है।

मेहुली 18 वर्षीय भारतीय डेनमार्क की स्टेफनी ग्रुंडसी (248.7) के बाद दूसरे स्थान पर रही। भारत का निशानेबाजी रेंज में यह दो दिन में दूसरा रजत पदक है। रविवार को शानू माने पुरुषों की एयर राइफल में दूसरे स्थान पर रहे थे।

मेहुली क्वालीफाईंग में 628.8 अंक बनाकर शीर्ष पर रही। फाइनल में उनके और स्टेफनी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन आखिर में डेनमार्क की निशानेबाज स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। निशानेबाजी में मनु भाकर और सौरभ चौधरी पर भी भारत की निगाहें टिकी हैं। 

English summary :
Youth Olympics 2018 Updates, Highlights in Hindi: Mehuli Ghosh missed the gold medal in women's 10 meter air rifle on Monday in the Youth Olympic 2018 Games and she had to be satisfied with the silver medal.


Web Title: Youth Olympics: Shooter Mehuli Ghosh settles for silver in 10m air rifle

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे