World Boxing Championships 2023: फाइनल में जरीन, लवलीना, बूरा और नीतू, सिल्वर मेडल पक्का

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 23, 2023 07:34 PM2023-03-23T19:34:53+5:302023-03-23T21:32:47+5:30

World Boxing Championships 2023:कजाखस्तान की मुक्केबाज ज्यादा हावी रहीं जिससे पहला राउंड 3-2 से उनके नाम रहा।

World Boxing Championships 2023 Nikhat Zaree Nitu Ghanghas in final Zaree wins semifinal bout against Colombian boxer Ingrit Lorena Valencia Victoria  | World Boxing Championships 2023: फाइनल में जरीन, लवलीना, बूरा और नीतू, सिल्वर मेडल पक्का

नीतू ने मजबूत वापसी करते हुए दमदार ‘हुक्स’ और ‘जैब्स’ जड़े।

Highlightsमहिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।नीतू ने मजबूत वापसी करते हुए दमदार ‘हुक्स’ और ‘जैब्स’ जड़े।अगले तीन मिनट काफी तनावपूर्ण रहे जिसमें नीतू ने बाल्कीबेकोवा से बेहतर प्रदर्शन किया।

World Boxing Championships 2023: महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की 4 खिलाड़ी फाइनल में प्रवेश किया है। मौजूदा चैम्पियन निकहत जरीन, नीतू गघांस, स्वीटी बूरा और लवलीना बोरगोहेन ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। 

जरीन (50 किग्रा) ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने कोलंबियाई मुक्केबाज इंग्रिट लोरेना वालेंसिया विक्टोरिया के खिलाफ अपना सेमीफाइनल बाउट जीता। नीतू  (48 किग्रा) ने अंतिम मुकाबलों में शानदार जीत से महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया।

निकहत ने रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को 5-0 से शिकस्त दी, तो वहीं नीतू ने कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा पर 5-2 से जीत हासिल की। स्वीटी बूरा (81 किग्रा) ने आस्ट्रेलिया की सुए एम्मा ग्रीनट्री पर 4-3 की जीत से फाइनल में जगह बनायी। लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) ने चीन की लि कियान पर 4-1 की जीत से फाइनल में प्रवेश किया।

निकहत ने अपनी फुर्ती और रणनीतिक दक्षता से वालेंसिया को पराजित किया और अपने खिताब के बचाव की ओर कदम बढ़ाना जारी रखा। इससे पहले नीतू और बाल्कीबेकोवा के बीच मुकाबला पिछले साल के क्वार्टरफाइनल जैसा ही था। इसमें राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन नीतू और बाल्कीबेकोवा ने पहले दौर में एक दूसरे पर जमकर मुक्के जड़े।

हालांकि कजाखस्तान की मुक्केबाज ज्यादा हावी रहीं जिससे पहला राउंड 3-2 से उनके नाम रहा। दूसरे राउंड में हालांकि नीतू ने मजबूत वापसी करते हुए दमदार ‘हुक्स’ और ‘जैब्स’ जड़े। दोनों मुक्केबाज एक दूसरे को जकड़ने की कोशिश करती रहीं।

लेकिन नीतू इस राउंड को अपने नाम करने में सफल रही। अगले तीन मिनट काफी तनावपूर्ण रहे जिसमें नीतू ने बाल्कीबेकोवा से बेहतर प्रदर्शन किया जिससे मुकाबले का ‘रिव्यू’ किया गया और उन्हें विजेता घोषित किया गया। 

 

Web Title: World Boxing Championships 2023 Nikhat Zaree Nitu Ghanghas in final Zaree wins semifinal bout against Colombian boxer Ingrit Lorena Valencia Victoria 

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे