विलियम्स ने बिलबाओ की जीत में लगातार सबसे अधिक मैचों में खेलने का रिकॉर्ड बनाया

By भाषा | Updated: October 2, 2021 11:08 IST2021-10-02T11:08:42+5:302021-10-02T11:08:42+5:30

Williams holds the record for most consecutive matches played in Bilbao's win | विलियम्स ने बिलबाओ की जीत में लगातार सबसे अधिक मैचों में खेलने का रिकॉर्ड बनाया

विलियम्स ने बिलबाओ की जीत में लगातार सबसे अधिक मैचों में खेलने का रिकॉर्ड बनाया

बिलबाओ, दो अक्टूबर (एपी) राउल गार्सिया ने पेनल्टी पर चूकने के बाद गोल किया जिससे एथलेटिक बिलबाओ ने अलावेस को स्पेनिश लीग में 1-0 से हराया।

इस मुकाबले में बिलबाओ के इनाकी विलियम्स ने लगातार सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया।

विलियम्स ने शुक्रवार को सेन मेम्स स्टेडियम में लगातार 203वें मुकाबले में उतरकर स्पेनिश लीग का रिकॉर्ड बनाया। बिलबाओ का यह स्ट्राइकर अप्रैल 2016 से किसी भी कारण से किसी मुकाबले से बाहर नहीं रहा है। इससे पहले लगातार 202 मैच खेलने का रिकॉर्ड रीयाल सोसीदाद के पूर्व खिलाड़ी युआन लारानागा के नाम था।

इससे पहले नौवें मिनट में गार्सिया की पेनल्टी किक को अलावेस के गोलकीपर फर्नांडो पेचियो ने रोक दिया। लंबे वीडियो रीप्ले के बाद शिमो नवारो के हैंडबॉल के कारण यह पेनल्टी दी गई थी।

गार्सिया ने हालांकि मध्यांतर से ठीक पहले गोल दागकर बिलबाओ को बढ़त दिला दी जो निर्णायक साबित हुई।

इस जीत से बिलबाओ की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है।

अलावेस की टीम की सात मैचों में यह छठी हार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Williams holds the record for most consecutive matches played in Bilbao's win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे