विकास दक्षिण एशियाई खेलों से एमेच्योर मुक्केबाजी में लौटेंगे, टोक्यो ओलंपिक तक नहीं खेलेंगे कोई पेशेवर मुकाबला

By भाषा | Published: November 28, 2019 01:32 PM2019-11-28T13:32:07+5:302019-11-28T13:32:07+5:30

छह सदस्यीय महिला टीम की अगुआई सोनिया लाठेर (57 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व कांस्य पदकधारी पिंकी रानी (51 किग्रा) करेंगी।

Vikas Krishan returns to amateur fold with South Asian Games, says next pro stint after Tokyo 2020 | विकास दक्षिण एशियाई खेलों से एमेच्योर मुक्केबाजी में लौटेंगे, टोक्यो ओलंपिक तक नहीं खेलेंगे कोई पेशेवर मुकाबला

विकास दक्षिण एशियाई खेलों से एमेच्योर मुक्केबाजी में लौटेंगे, टोक्यो ओलंपिक तक नहीं खेलेंगे कोई पेशेवर मुकाबला

पेशेवर मुक्केबाजी से कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर एमेच्योर मुक्केबाजी में वापसी का फैसला करने वाले भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण को नेपाल में होने वाले आगामी दक्षिण एशियाई खेलों की टीम में चुना गया है जिसमें वह नये वजन वर्ग में हिस्सा लेंगे। इस 27 साल के मुक्केबाज ने पेशेवर बनने के बाद अमेरिकी सर्किट में दो मुकाबलों में जीत हासिल की और इसके बाद उन्होंने साल के शुरू में एमेच्योर में वापसी करने का फैसला किया।

उन्होंने पीटीआई से कहा कि वह 2020 टोक्यो ओलंपिक तक कोई पेशेवर मुकाबला नहीं खेलेंगे। विकास ने यह भी खुलासा किया कि वह अब 75 किग्रा वर्ग के बजाय 69 किग्रा वर्ग में भाग लेंगे। हालांकि उन्होंने अपने पहले के वजन वर्ग में पिछले साल गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। विकास ने 69 किग्रा वजन में 2011 में विश्व चैम्पियनशिप का कांस्य पदक जीता था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 69 किग्रा वजन वर्ग में भाग लेने का फैसला किया है क्योंकि पेशेवर सर्किट में भी मेरा यही वजन है।’’

दक्षिण एशियाई खेल एक दिसंबर से शुरू होंगे। पेशेवर मुक्केबाजी के बारे में बात करते हुए विकास ने कहा, ‘‘यह इतनी आसान नहीं थी। पेशेवर मुक्केबाजी में रिंग में लगातार हिट करना होता है, जिसके लिये काफी स्टैमिना चाहिए था और मैंने महसूस किया कि मुझे पूरी तरह से इस पर ध्यान लगाने के लिये इस पर कुछ और काम करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2020 ओलंपिक खेलों के बाद इसमें लड़ूंगा और इस समय मेरा लक्ष्य सिर्फ तोक्यो के लिये क्वालीफाई करना है। मैं अगले साल फरवरी में होने वाले क्वालीफायर के लिये तैयारी में जुटा हूं।’’ विकास के अलावा टीम में मनीष कौशिक भी इन खेलों में भाग लेंगे जिन्होंने रूस में विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक क्वालीफायर के लिये 63 किग्रा वर्ग में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। छह सदस्यीय महिला टीम की अगुआई सोनिया लाठेर (57 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों की पूर्व कांस्य पदकधारी पिंकी रानी (51 किग्रा) करेंगी।

टीमें इस प्रकार हैं:

महिला : के श्रीनिवासन (48 किग्रा), पिंकी रानी (51 किग्रा), शिक्षा (54 किग्रा), सोनिया लाठेर (57 किग्रा), प्रवीण (60 किग्रा), मंजू बोम्बारिया (64 किग्रा)।

पुरुष : विनोद तंवर (49 किग्रा), स्पर्श कुमार (52 किग्रा), सचिन (56 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा), मनीष कौशिक (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), अंकित खताना (75 किग्रा), सचिन कुमार (81 किग्रा), गौरव चौहान (91 किग्रा), नरेंदर (91 किग्रा से अधिक)।

Web Title: Vikas Krishan returns to amateur fold with South Asian Games, says next pro stint after Tokyo 2020

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे