Video: 225 किमी/घंटे की रफ्तार पर दुर्घटना के बाद जलती कार से बच निकले एफ1 ड्राइवर, जानें क्या है जान बचाने वाला हेलो?

By अनुराग आनंद | Published: December 1, 2020 10:28 AM2020-12-01T10:28:09+5:302020-12-01T10:29:36+5:30

फॉर्मूला1 ड्राइवर रोमेन ग्रोजॉन ने इस भयानक कार दुर्घटना से बचने के बाद अस्पताल से एक वीडियो साझा किया है। जानिए इस दुर्घटना में बाल-बाल बचने पर क्या कहा है।

Video: F1 driver escaped from a burning car after an accident at a speed of 225 km/h | Video: 225 किमी/घंटे की रफ्तार पर दुर्घटना के बाद जलती कार से बच निकले एफ1 ड्राइवर, जानें क्या है जान बचाने वाला हेलो?

कार में आग लगने के बाद बचकर निकले एफ1 ड्राइवर (फाइल फोटो)

Highlightsबता दें कि आग की लपटों के बीच से कूदकर एफ1 ड्राइवर रोमन बाहर निकले थे।

नई दिल्ली:कार रेसिंग के दौरान कई बार कार दुर्घटना की खबरें सामने आई है। एक बार फिर से बहरीन ग्रांड प्रीक्स के दौरान तेज रफ्तार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। 

ईएसपीएन रिपोर्ट के मुताबिक, बहरीन ग्रांड प्रीक्स के दौरान 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर एक कार की दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना के कार में आग लग गई और वह कार दो हिस्सों में बंट गया। लेकिन, अच्छी बात यह रही कि कार ड्राइवर किसी तरह जान बचाकर आग के लपटों के बीच से निकल पाने में सफल हो गया। 

फॉर्मूला1 ड्राइवर रोमेन ग्रोजॉन ने इस भयानक कार दुर्घटना से बचने के बाद अस्पताल से एक वीडियो साझा किया है। ग्रेजॉन अपने वीडियो में अपने चोटिल हाथों को दिखाते हुए बोले कि सभी को हेलो, मैं कहना चाहता हूं कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं।

बता दें कि आग की लपटों के बीच से कूदकर एफ1 ड्राइवर रोमन बाहर निकले थे। इसके बाद दर्शक दिर्घा में बैठे लोगों के जान में जान आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर ने अपनी जान बचाने का श्रेय हेलो सुरक्षा उपकरण को दिया है। 

लगभग 9 किलो वजनी हेलो टाइटेनियम का छल्ला है, जिसे चालक के सिर को सुरक्षित रखने के लिए कार के कॉकपिट में लगाया जाता है। हेलो नाम के इस उपकरण को फॉर्मूला वन रेस के गाड़ियों में 2018 में पेश किया गया था।     

Web Title: Video: F1 driver escaped from a burning car after an accident at a speed of 225 km/h

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे