विनेश फोगाट ने जताई टोक्यो ओलंपिक टलने पर निराशा, कहा, 'किसी भी खिलाड़ी का सबसे बुरा सपना सच साबित हुआ'

By भाषा | Published: March 26, 2020 09:22 AM2020-03-26T09:22:20+5:302020-03-26T09:22:20+5:30

Vinesh Phogat: कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक के एक साल तक टलने पर निराशा जताते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि हर एथलीट के लिए ये सबसे बुरा सपना है

Very deeply disappointed: Vinesh Phogat on Tokyo Olympic Postponement | विनेश फोगाट ने जताई टोक्यो ओलंपिक टलने पर निराशा, कहा, 'किसी भी खिलाड़ी का सबसे बुरा सपना सच साबित हुआ'

विनेश फोगाट ने जताई टोक्यो ओलंपिक स्थगित होने पर निराशा

Highlightsकोविड-19 महामारी के खतरे को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक 2021 तक स्थगितभारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, 'ओलंपिक टलने से हूं बेहद निराश'

नई दिल्ली:  भारत की पदक की दावेदार विनेश फोगाट ने बुधवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक का स्थगित होना उनका ‘सबसे बुरा सपना’ था और आगे का लंबा इंतजार इन खेलों में भाग लेने से अधिक कड़ा होगा।

कोविड-19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक 2020 को अगले साल तक स्थगित कर दिया गया है और जब विनेश को इसका पता चला तो वह निराशा में डूब गईं।

विनेश ने ट्विटर पर जारी बयान में कहा, ‘‘यह किसी भी खिलाड़ी का सबसे बुरा सपना होता है और यह सच साबित हुआ। सभी जानते हैं कि ओलंपिक में खेलना एक खिलाड़ी के लिये सबसे मुश्किल चुनौती होती है लेकिन अब इस स्तर पर मौके का इंतजार करना उससे भी कड़ा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में नहीं जानती कि अभी क्या कहना है लेकिन मेरे अंदर भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है।’’ 

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि इससेे 4.50 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। भारत में भी अब तक इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 600 को पार कर गई है।

Web Title: Very deeply disappointed: Vinesh Phogat on Tokyo Olympic Postponement

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे