UEFA Europa Conference League: रोमा ने रचा इतिहास, फेयेनूर्ड को हराकर पहली बार ट्रॉफी किया अपने नाम, 1-0 से दी मात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 26, 2022 08:32 AM2022-05-26T08:32:26+5:302022-05-26T09:10:18+5:30

निकोलो जानियोलो ने बुधवार को तिराना में यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग फाइनल में फेयेनूर्ड पर 1-0 की जीत दिलाई। निकोलो जानियोलो के पहले हाफ गोल ने अल्बानिया में इतिहास रच दिया।

uefa europa conference league roma beat feyenoord to win first ever europa conference trophy | UEFA Europa Conference League: रोमा ने रचा इतिहास, फेयेनूर्ड को हराकर पहली बार ट्रॉफी किया अपने नाम, 1-0 से दी मात

UEFA Europa Conference League: रोमा ने रचा इतिहास, फेयेनूर्ड को हराकर पहली बार ट्रॉफी किया अपने नाम, 1-0 से दी मात

Highlights रोमा ने 60 साल बाद ये खिताब जीता है22 वर्षीय जानियोलो की 32 वें मिनट में शानदार गोल से रोमा ने खिताब अपने नाम किया

UEFA Europa Conference League: यूईएफए यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग में एएस रोमा ने फेयेनूर्ड को हराकर पहली बार ट्रॉपी जीती है। निकोलो जानियोलो ने बुधवार को तिराना में यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग फाइनल में फेयेनोर्ड पर 1-0 की जीत दिलाई। निकोलो जानियोलो के पहले हाफ गोल ने अल्बानिया में इतिहास रच दिया। साल 2008 में कोपा इटालिया जीतने के बाद यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है जिसमें रोम की टीम ने किला फतह किया है।

इस दौरान स्टेडियम में 21 हजार से अधिक दर्शक मौजूद थे।  फर्स्‍ट हॉफ के दौरान मैच काफी रोमांचक रहा। हेनरिक मखितारियान शुरुआत में ही चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए जबकि रोम को पहला बड़ा मौका जानियोलो ने दिलाया। जियानलुका मैनसिनी की शानदार डिलवरी को उन्‍होंने अपनी छाती से रोका और विरोधी टीम के खेमे में घुसते हुए शानदार गोल दे मारा।

22 वर्षीय जानियोलो ने 32 वें मिनट में शानदार गोल मारा। रोमा, जिसका एकमात्र पिछला महाद्वीपीय खिताब 1961 में पुराना फेयर्स कप था। रोमा ने 60 साल बाद ये खिताब जीता है।  वहीं जोस मोरिन्हो चार अलग-अलग क्लबों के साथ एक प्रमुख यूरोपीय ट्रॉफी जीतने वाले पहले कोच बने। जोस ने इससे पहले गियोवनी ट्रेपोटोनी और उडो लाटेक ने यूरोपियन कप, यूफा कप और विनर्स कप जीता।

टीम के फाइनल में प्रवेश पर  कोच जोस मौरिन्हो ने कहा था कि यह एक परिवार की जीत है केवल वो नहीं जो मैदान और बेंच पर था बल्कि वो भी स्टेडियम में मौजूद था। समर्थकों के साथ भी हमारा रिश्ता परिवार का है। यह अच्छा है कि मैंने जिस भी क्लब की कोचिंग की, वह फाइनल में पहुंचा।

गौरतलब है कि रोमा ने टैमी अब्राहम के गोल की मदद से लीसेस्टर सिटी को 1-0 से हराकर यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग के फाइनल में जगह पक्की की थी। टीम ने पांचवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। दो चरणों में रोमा ने कुल 2-1 से जीत हासिल की थी।

मैच के बाद क्रिस स्मॉलिंग की प्रतिक्रिया

"हम जानते थे कि रोमा में सभी के लिए यह कितना मायने रखता था। सभी ने अंत तक संघर्ष किया। हम जितना चाहते थे उससे थोड़ा ज्यादा ड्रॉप किया। र हर कोई लड़ रहा था। जब मैं पहली बार क्लब में आया था तब भी रोमा को ट्रॉफी जीते हुए काफी समय हो गया था। "हम जानते थे कि किसी चीज को जीतने का कितना मतलब होता है।"

Web Title: uefa europa conference league roma beat feyenoord to win first ever europa conference trophy

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे