Euro 2020 Final: इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराकर इटली 52 साल बाद बना चैम्पियन

By विनीत कुमार | Published: July 12, 2021 08:07 AM2021-07-12T08:07:29+5:302021-07-12T08:34:02+5:30

Euro Cup 2020 Final: इटली ने इंग्लैंड को हराकर यूरो कप-2020 जीत लिया है। इटली ने 1968 के बाद पहली बार ये खिताब जीता है।

UEFA Euro 2020 Italy beat England in final match at wembley stadium | Euro 2020 Final: इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में हराकर इटली 52 साल बाद बना चैम्पियन

यूरो कप: इंग्लैंड को हराकर इटली बना चैम्पियन (फोटो- ट्विटर)

Highlightsयूरो कप के फाइनल में इटली ने इंग्लैंड को 3-2 से हराया, पेनल्टी शूटआउट से फैसलाइंग्लैंड की टीम 1966 के वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल खेल रही थीइटली के गियानल्यूगी डोन्नारुमा की जीत में अहम भूमिका, पेनल्टी शूटआउट में बचाए दो गोल

Euro Cup 2020 Final: इटली ने एक बेहद रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर यूरोपियन चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है। इटली ने 1968 के बाद ये खिताब जीता है। रविवार रात खेले गए खिताबी मुकाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ और गियानल्यूगी डोन्नारुमा के बचाए दो गोल की बदौलत इटली ने 3-2 से जीत दर्ज की।

इंग्लैंड के वेंबले में हुए इस मुकाबले में इससे पहले दोनों टीमों ने निर्धारित 90 मिनट और फिर अतिरिक्त समय में 1-1 गोल किया था। इटली की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गोलकीपर गियानल्यूगी डोन्नारुमा ने इंग्लैंड के जैडन सांचो और बुकायो साकाया के शॉट को गोल में तब्दील होने से बचाया।

इंग्लैंड की मैच में शानदार रही थी शुरुआत

खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड का आगाज शानदार रहा और मैच के दूसरे ही मिनट में ल्यूक शॉ ने गोल कर इटली को सकते में डाल दिया। पहले हाफ में इटली ने बराबरी के लिए कड़ा संघर्ष किया लेकिन मौके हाथ से जाते रहे।

इसके बाद दूसरे हाफ में इटली की ओर से लियोनार्डो बोनुची ने 67वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। यूरो कप में 1976 के बाद ये पहला फाइनल मैच रहा जिसका मुकाबला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। 1976 में तब चेकोस्लोवाकिया ने वेस्ट जर्मनी को मात दी थी।

वहीं बात इटली की करें तो टीम इससे पहले 2000 और 2012 के फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था।

इंग्लैंड के फुटबॉल फैंस का टूटा सपना

इंग्लैंड के फुटबॉल प्रेमियों के लिए ये हार 55 साल पुराना सपना टूटने जैसा रहा। इंग्लैंड की टीम 1966 के वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी और चैम्पियन बनी थी। उसके बाद ये पहला मौका था जब इंग्लिश टीम किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल खेल रही थी।

पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड की ओर से मार्कस रैशफोर्ड और हैरी केन ने गोल किया। वहीं इटली की ओर से फेडेरिको बर्नार्डेशी, लियोनार्डो बोनुची और डेमेनिको बेराडी ने गोल दागे।

Web Title: UEFA Euro 2020 Italy beat England in final match at wembley stadium

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे