एशिया कप साइक्लिंग: भारत ने दूसरे दिन एक गोल्ड समेत जीते 3 मेडल, चैंपियनशिप जीतने की तरफ बढ़ाए कदम

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 23, 2018 09:07 AM2018-09-23T09:07:32+5:302018-09-23T09:07:32+5:30

Track Asia Cup Cycling: भारत ने दिल्ली में आयोजित रही एशिया कप साइक्लिंग के दूसरे दिन एक गोल्ड, दो सिल्वर समेत तीन मेडल जीते

Track Asia Cup Cycling: India win gold and two silver medals on day 2 | एशिया कप साइक्लिंग: भारत ने दूसरे दिन एक गोल्ड समेत जीते 3 मेडल, चैंपियनशिप जीतने की तरफ बढ़ाए कदम

ट्रैक एशिया कप साइक्लिंग

नई दिल्ली, 23 सितंबर: भारत ने पांचवें ट्रैक एशिया कप साइक्लिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीतते हुए चैंपियनशिप खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ा दिए। 

भारत अब तक इस प्रतियोगिता में चार गोल्ड, पांच सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए मेडल तालिका में शीर्ष पर है। 

साई नेशनल साइक्लिंग ऐकैडमी की जूनियर साइक्लिस्ट ई चाओबा देवी ने जीत की दावेदार मानी जा रही भारत की नयना राजेश पी को हराकर महिला एलीट 3 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा का गोल्ड जीता, वहीं इस स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल बांग्लादेश की सुबर्ना बर्मा ने जीता।

पुरुषों के जूनियर 3 किमी व्यक्तिगत परसूइट फाइनल में भारत के बिलाल अहमद 3:28.903 सेकेंड समय के साथ सिल्वर मेडल जीता, जबकि इस स्पर्धा का गोल्ड कजाकिस्तान के डेनिल पेखोटिन ने जीता जबकि सैनका ने ब्रॉन्ज जीता।

वहीं महिलाओं की 2 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत की स्वाति सिंह ने 89.37 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की औसत गति से 2:41.123 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड जीता। इस स्पर्धा का सिल्वर सैनका की दनाम्मा चिनचखा ने जीता। 

भारत ने इस स्पर्धा के पहले दिन तीन गोल्ड मेडल, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता था। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल इंडोर स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का आयोजन साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 12 देशों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

Web Title: Track Asia Cup Cycling: India win gold and two silver medals on day 2

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Sportsखेल