कोविड-19 सुरक्षा के परीक्षण के लिये जिमनास्टिक्स प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा तोक्यो

By भाषा | Published: November 6, 2020 01:07 PM2020-11-06T13:07:42+5:302020-11-06T13:07:42+5:30

Tokyo to host gymnastics competition to test Kovid-19 safety | कोविड-19 सुरक्षा के परीक्षण के लिये जिमनास्टिक्स प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा तोक्यो

कोविड-19 सुरक्षा के परीक्षण के लिये जिमनास्टिक्स प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा तोक्यो

तोक्यो, छह नवंबर (एपी) तोक्यो में सात महीने पहले ओलंपिक स्थगित कर दिये गये थे और जापान उसके बाद रविवार को अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में उसके जिमनास्टों के साथ अमेरिका, चीन और रूस के जिमनास्ट हिस्सा लेंगे।

हालांकि 30 जिमनास्टों का हिस्सा लेना इतना मायने नहीं रखता क्योंकि जापान की सरकार और ओलंपिक अधिकारियों के महत्वपूर्ण चीज यह है कि वे दिखाना चाहते हैं कि विदेशी खिलाड़ी जापान में सुरक्षित प्रवेश कर सकते हैं और कोविड-19 संक्रमण का कोई भय नहीं है।

इसके जरिये तोक्यो दिखाने का प्रयास कर रहा है कि वह कोविड-19 महामारी के बीच अगले साल ओलंपिक की मेजबानी कर पायेगा, भले ही इसका टीका बने या नहीं।

जिमनास्टिक प्रतियोगिता के लिये 2000 दर्शकों को प्रवेश की अनुमति होगी।

पिछले हफ्ते जापानी पेशेवर बेसबॉल टीम ने यह दिखाने के लिये 30,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम को भरा था कि खेल प्रेमी सुरक्षित रूप से प्रतियोगिता देखने आ सकते हैं।

Web Title: Tokyo to host gymnastics competition to test Kovid-19 safety

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे