रेलवे ने की नकद पुरस्कार की घोषणा, स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़ इनाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 28, 2021 10:21 PM2021-07-28T22:21:45+5:302021-07-28T22:24:22+5:30

Tokyo Olympics: रजत पदक विजेता को दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये दिये जायेंगे।

Tokyo Olympics Railways announces cash award three crores gold medalist  | रेलवे ने की नकद पुरस्कार की घोषणा, स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़ इनाम

ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल के करीब 20 प्रतिशत खिलाड़ी रेलवे के हैं।

Highlights35 लाख रुपये जबकि प्रत्येक प्रतिभागी को साढ़े सात लाख रुपये मिलेंगे।अन्य प्रतिभागियों के कोचों को साढ़े सात-साढ़े सात लाख रुपये मिलेंगे। विशेष पुरस्कारों की घोषणा की है जो उनका मनोबल बढ़ाने के लिये है।

Tokyo Olympics: रेलवे ने तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे अपने खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिये बुधवार को विशेष नकद पुरस्कार की घोषणा की जिसमें स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये दिये जायेंगे। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के 25 खिलाड़ी, पांच कोच और एक फिजियो तोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय दल के करीब 20 प्रतिशत खिलाड़ी रेलवे के हैं। मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘रेलवे मंत्रालय ने मौजूदा नीति के तहत तोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग ले रहे भारतीय रेलवे खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिये विशेष पुरस्कारों की घोषणा की है जो उनका मनोबल बढ़ाने के लिये है। ’’

इसमें स्वर्ण पदक विजेता को तीन करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ रुपये दिये जायेंगे। अगर एक खिलाड़ी अपनी स्पर्धा में अंतिम आठ में रहता है तो उसे 35 लाख रुपये जबकि प्रत्येक प्रतिभागी को साढ़े सात लाख रुपये मिलेंगे।

स्वर्ण पदक विजेता के कोच को 25 लाख रुपये, रजत पदक विजेता के कोच को 20 लाख रुपये जबकि कांस्य पदक विजेता के कोच को 15 लाख रुपये दिये जायेंगे। अन्य प्रतिभागियों के कोचों को साढ़े सात - साढ़े सात लाख रुपये मिलेंगे। 

Web Title: Tokyo Olympics Railways announces cash award three crores gold medalist 

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे