Tokyo Olympics: पीवी सिंधु की शानदार जीत, जापान की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

By विनीत कुमार | Published: July 30, 2021 02:54 PM2021-07-30T14:54:07+5:302021-07-30T15:08:48+5:30

Tokyo Olympics: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने क्वॉर्टर फाइल में जापान की अकाने यामागुची को हराया।

Tokyo Olympics PV Sindhu beat japan Akane Yamaguchi to enter Badminton semifinal | Tokyo Olympics: पीवी सिंधु की शानदार जीत, जापान की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह

पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में (फाइल फोटो)

Highlightsपीवी सिंधु ने क्वॉर्टर फाइनल में अकाने यामागुची को 21-13, 22-20 से हरायापहले गेम में आसान जीत के बाद सिंधु को यामागुची से मिली जबर्दस्त टक्कर

रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल कर इतिहास रचने वाली भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। बैडमिंटन की महिला सिंग्लस के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने शुक्रवार को जापान की अपनी प्रतिद्वंद्वी अकाने यामागुची को 56 मिनट तक चले बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-13, 22-20 से मात दी।  

दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी यामागुची के खिलाफ सिंधु की ये 19वें मुकाबले में 12वीं जीत है। सात बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बहरहाल, क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में छठी वरीय सिंधु ने पहला गेम 23 मिनट में 21-13 से अपने नाम किया। गेम की शुरुआत में चौथी वरीय यामागुची सिंधु को अच्छी टक्कर देती नजर आ रही थीं। हालांकि सिंधु ने जल्दी ही वापसी करते हुए गेम में वापसी की और फिर अंतर और बढ़ाते हुए गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में सिंधु और यामागुची के बीच जबर्दस्त टक्कर

दूसरे गेम में भी यामागुची ने जोर लगाया और एक समय सिंधु केवल 6-4 की बढ़त बनाए हुई थीं। इसके बाद सिंधु ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद दोनों खिलाड़ियों में जबर्दस्त टक्कर देखने को मिली। सिंधु ने जरूर बेहतरीन खेल जारी रखा और 14-8 से आगे हो चली थीं। 

वहीं, यामागुची ने इसके बाद वापसी की और एक समय स्कोर वे अंतर कम कर 11-14 और फिर 15-15 तक स्कोर को पहुंचाने में कामयाब रहीं। यामागुची यहीं नहीं रूकी और फिर उन्होंने 18-16 से बढ़त कायम कर ली।

सिंधु ने यहां फिर जोर लगाया और 18-18 की बराबरी करने में कामयाब रहीं। इसके बाद 22-20 से गेम जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

सिंधु ने इससे पहले गुरुवार को डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को सीधे गेम में हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी। उन्होंने प्री क्वॉर्टर फाइनल में मिया को 21-15, 21-13 से हराया था। डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सिंधु की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही।

Web Title: Tokyo Olympics PV Sindhu beat japan Akane Yamaguchi to enter Badminton semifinal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे