23 जुलाई 2021 से हो सकता है टोक्यो ओलंपिक का आयोजन, इन दिन होगा फाइनल फैसला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 30, 2020 09:48 AM2020-03-30T09:48:44+5:302020-03-30T09:48:44+5:30

जापान में ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई, जबकि पैरालंपिक का आयोजन 25 अगस्त से होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया है।

Tokyo Olympics Organizers Considering July 2021 for Opening Ceremony | 23 जुलाई 2021 से हो सकता है टोक्यो ओलंपिक का आयोजन, इन दिन होगा फाइनल फैसला

23 जुलाई 2021 से हो सकता है टोक्यो ओलंपिक का आयोजन। (फोटो- एएफपी)

Highlightsटोक्यो 2020 ओलंपिक का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से हो सकता है।ओलंपिक को कोरोना वायरस महामारी के दुनियाभर में फैलने के बाद स्थगित कर दिया गया।

टोक्यो। कोरोना वायरस महामारी के दुनियाभर में फैलने के बाद स्थगित किए गए टोक्यो 2020 ओलंपिक का आयोजन अगले साल 23 जुलाई से हो सकता है। जापान की मीडिया ने रविवार को खबर दी कि इन खेलों के आयोजक जुलाई 2021 में इसकी मेजबानी के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

सार्वजनिक प्रसारणकर्ता एनएचके ने आयोजन समिति के सूत्रों के हवाले से बताया कि महामारी की मौजूदा स्थिति और तैयारी के लिहाज से खेलों का आयोजन 23 जुलाई 2021 से होने की संभावना है। टोक्यो की गवर्नर युरिको कोइके ने शुक्रवार को कहा था कि इन खेलों का आयोजन ऐसे समय में होना चाहिए जब टोक्यो में गर्मी या उमस ज्यादा नहीं रहे। इसके बाद आयोजन समिति ने इस विचार करना शुरू किया।

उन्होंने कहा कि इससे मैराथन और दूसरे दौड़ आधारित खेलों की मेजबानी आसान हो जाएगी और ऐसे खेलों का आयोजन टोक्यो में ही हो सकेगा। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने मैराथन और दौड़ से जुड़े दूसरे खेलों का आयोजन देश के उत्तर में स्थित साप्पोरो शहर में कराने का फैसला किया था।

एक सप्ताह में 'किसी तरह का निष्कर्ष' पर पहुंच जाएंगे

असाही शिमबुन अखबार के मुताबिक योशिरो मोरी की अगुवाई वाली टोकियो 2020 टीम अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से संभावित तारीखों की चर्चा कर रही है। मोरी ने एक जापानी टेलीविजन को बताया कि हम एक सप्ताह के अंदर 'किसी तरह का निष्कर्ष' पहुंच जाएंगे।

जापान में ओलंपिक का आयोजन इस साल 24 जुलाई, जबकि पैरालंपिक का आयोजन 25 अगस्त से होना था। पिछले सप्ताह हालांकि एक ऐतिहासिक फैसले में आईओसी ने इसे स्थगित कर दिया। प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा था कि इसका आयोजन लगभग एक साल के बाद होगा जो इस महामारी पर मानवता की जीत का प्रतीक होगा।

Web Title: Tokyo Olympics Organizers Considering July 2021 for Opening Ceremony

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे