कोरोना वैक्सीन के बिना अगले साल भी ओलंपिक खेलों का आयोजन 'मुश्किल', आईओसी अधिकारी ने चेताया

By भाषा | Published: May 22, 2020 02:06 PM2020-05-22T14:06:53+5:302020-05-22T14:10:13+5:30

Tokyo Olympic Games: आईओसी ने चेताया है कि कोरोना वैक्सीन के आए बिना अगले साल भी ओलंपिक खेलों का आयोजन बेहद चुनौतीपूर्ण और कठिन होगा

Tokyo Olympic Games may not go ahead without corona vaccine, says IOC | कोरोना वैक्सीन के बिना अगले साल भी ओलंपिक खेलों का आयोजन 'मुश्किल', आईओसी अधिकारी ने चेताया

आईओसी ने चेताया है कि कोरोना संकट को देखते हुए अगले साल भी ओलंपिक खेलों का आयोजन मुश्किल होगा (File Photo)

Highlightsहम यह मानकर चलते हैं कि इसकी कोई वैक्सीन नहीं है और अगर है भी तो सबको नहीं मिल सकती: आईओसी अधिकारीआईओसी प्रमुख थामस बाक ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक आयोजित कराने के लिये 2021 आखिरी विकल्प है

सिडनी: एक सीनियर ओलंपिक अधिकारी ने चेताया है कि स्थगित हो चुके टोक्यो ओलंपिक को अगले साल भी कराने में कई कठिन चुनौतियां है खासकर जब कोरोना वायरस का वैक्सीन भी नहीं आया है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के वरिष्ठ अधिकारी जॉन कोट्स ने कहा कि अधिकारी अक्टूबर में यह तय करना शुरू करेंगे कि जुलाई 2021 में ओलंपिक कैसे होगा।

उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया समूह न्यूज कोर की एक परिचर्चा में कहा कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने साफ तौर पर कहा है कि टोक्यो ओलंपिक दूसरी बार टाले नहीं जा सकते। उन्होंने कहा ,‘‘हम इन्हें दोबारा स्थगित नहीं कर सकते। हम यह मानकर चलते हैं कि इसकी कोई वैक्सीन नहीं है और अगर है भी तो सबको नहीं मिल सकती।’’

कोट्स ने कहा कि ऐसे हालात में दुनिया भर से लाखों लोगों की मौजूदगी में ओलंपिक कैसे हो सकेंगे जिसमें 206 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे  उन्होंने कहा,‘‘11000 खिलाड़ी, 5000 तकनीकी अधिकारी और कोच, 20000 मीडिया और 4000 आयोजन समिति के सदस्यों के अलावा 60000 वालिंटियर। इतने सारे लोग होंगे।’’ 

टोक्यो ओलंपिक के लिये 2021 आखिरी विकल्प: आईओसी प्रमुख

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थामस बाक ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक आयोजित कराने के लिये 2021 आखिरी विकल्प है क्योंकि इसे बार बार स्थगित नहीं किया जा सकता। बाक ने बीबीसी से कहा कि वह जापान की इस बात से सहमत है कि अगर अगले साल तक कोरोना वायरस महामारी पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता है तो खेलों को रद्द करना पड़ेगा।

मार्च में टोक्यो 2020 खेलों को 23 जुलाई 2021 तक स्थगित कर दिया गया था। बाक ने कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं जापान की स्थिति समझता हूं क्योंकि आप आयोजन समिति में तीन या पांच हजार लोगों को लगातार नियुक्ति पर नहीं रख सकते।’’ उन्होंने कहा,‘‘आप हर साल पूरी दुनिया का खेल कैलेंडर नहीं बदल सकते। खिलाड़ियों को अनिश्चितता की स्थिति में नहीं रख सकते।’’

Web Title: Tokyo Olympic Games may not go ahead without corona vaccine, says IOC

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे