बांग्लादेश के खिलाफ हेडर के बाद दर्शकों की गरज हमेशा याद रहेगी: आदिल खान

By भाषा | Published: June 6, 2021 06:28 PM2021-06-06T18:28:38+5:302021-06-06T18:28:38+5:30

The thunder of the spectators after the header against Bangladesh will always be remembered: Adil Khan | बांग्लादेश के खिलाफ हेडर के बाद दर्शकों की गरज हमेशा याद रहेगी: आदिल खान

बांग्लादेश के खिलाफ हेडर के बाद दर्शकों की गरज हमेशा याद रहेगी: आदिल खान

दोहा, छह जून बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में कोलकाता में भारतीय डिफेंडर आदिल खान ने शानदार हेडर लगाकर विश्व कप क्वालीफायर मैच ड्रा कराया था और उनका कहना है कि इस गोल के बाद उत्साह से भरे दर्शकों की गरज हमेशा उनके साथ रहेगी।

बांग्लादेश ने 15 अक्टूबर 2019 में कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में इस मैच में शुरू में ही बढ़त हासिल कर ली थी और भारत को बराबरी के गोल के लिये 88वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा। आदिल ने ब्रैंडन फर्नांडिज के कार्नर पर हेडर से बराबरी का गोल दागा।

भारतीय टीम सोमवार को इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विश्व कप और एशियाई कप का संयुक्त क्वालीफायर मैच खेलेगी। आदिल ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ब्रैंडन ने हमेशा की तरह कार्नर लिया। मैं किसी तरह उछलने में और बॉल पर सही शॉट लगाने में सफल रहा जिसमें ऊर्जा थी और गोल के लिये जरूरी कोण भी था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने नेट पर बॉल को टकराते देखा और मैंने करीब 70,000 लोगों का शोर सुना जो राहत महसूस करते हुए मेरे गोल की खुशी मना रहे थे जो मेरे देश के लिये था। जिंदगी निश्चित रूप से ऐसे क्षणों से बनी है। ऐसे लगा मैं बहरा हो गया हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा था। वो गरज हमेशा मेरे साथ रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The thunder of the spectators after the header against Bangladesh will always be remembered: Adil Khan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे