Thailand Open: दीपक और निखत जीते, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे 7 भारतीय मुक्केबाज

By भाषा | Published: July 22, 2019 09:53 PM2019-07-22T21:53:05+5:302019-07-22T21:53:05+5:30

दीपक और निखत के अलावा मनीषा मोन, आशीष कुमार, मंजू रानी (48 किग्रा) और ब्रृजेश यादव (81 किग्रा) भी अंतिम आठ खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रहे।

Thailand Open: 7 indian boxer into quarter final | Thailand Open: दीपक और निखत जीते, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे 7 भारतीय मुक्केबाज

Thailand Open: दीपक और निखत जीते, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे 7 भारतीय मुक्केबाज

एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक सिंह (49 किग्रा) और पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निखत जरीन (51 किग्रा) सहित सात भारतीय मुक्केबाजों ने सोमवार को बैंकाक में थाइलैंड अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

दीपक और निखत के अलावा इंडिया ओपन की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता मनीषा मोन (57 किग्रा), एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता आशीष कुमार (75 किग्रा), स्ट्रैंडजा कप की रजत पदक विजेता मंजू रानी (48 किग्रा) और इंडिया ओपन के रजत पदक विजेता ब्रृजेश यादव (81 किग्रा) भी अंतिम आठ खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रहे।

महिला 75 किग्रा वर्ग में भाग्यवती कचारी 10 मुक्केबाजों की स्पर्धा के पहले दौर में बाई मिलने के बाद पहले ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी थी। दीपक ने दबदबा बनाते हुए मोरक्को के सेद मोर्ताजी को 5-0 से हराया और वह पदक पक्का करने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। मनीषा ने भी एकतरफा मुकाबले में थाईलैंड की संजीवनी श्रीमाली को 5-0 से हराया।

दूसरी तरफ आशीष को स्थानीय दावेदार अफीसित कननखोखुरिया को 4-1 से हराने में मशक्कत करनी पड़ी। निखत ने आस्ट्रेलिया की तास्मिन बेनी को 5-0 से हराया जबकि मंजू रानी ने लाओस की चानतिलाथ दाओमायुली को 5-0 से शिकस्त दी। ब्रिजेश ने क्रोएशिया के मातेज उरेमोविच को 5-0 से हराया।

Web Title: Thailand Open: 7 indian boxer into quarter final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे