तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार ने देखा रवि दहिया का मैच, हार के बाद भावुक नजर आया दो बार का ओलंपिक मेडलिस्ट

By अभिषेक पारीक | Published: August 5, 2021 06:37 PM2021-08-05T18:37:09+5:302021-08-05T18:51:42+5:30

हत्या के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार ने टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया का विश्व चैंपियन जावुर युगुएव के साथ फाइनल मुकाबला देखा।

Sushil Kumar watched Ravi Dahiya's match tokyo olympics match in Tihar Jail, looked emotional after defeat | तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार ने देखा रवि दहिया का मैच, हार के बाद भावुक नजर आया दो बार का ओलंपिक मेडलिस्ट

सुशील कुमार। (फाइल फोटो)

Highlightsपहलवान सुशील कुमार ने रवि दहिया का जावुर युगुएव के साथ ओलंपिक मुकाबला देखा। तिहाड़ जेल में बंद सुशील कुमार मुकाबले में रवि दहिया की हार से भावुक नजर आए। सुशील कुमार  ने जेल अधिकारियों से दो जुलाई को टीवी देखने की इजाजत मांगी थी। 

हत्या के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार ने टोक्यो ओलंपिक में रवि दहिया का विश्व चैंपियन जावुर युगुएव के साथ फाइनल मुकाबला देखा। पुरुषों की फ्री स्टाइल कुश्ती के फाइनल में रवि 57 किग्रा कैटेगिरी में 4-7 से हार गए। रवि ने सिल्वर मेडल जीतकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया और देश की ओर से ओलंपिक पदक जीतने वाले पांचवे भारतीय बन गए। हालांकि मैच देखने के बाद पहलवान सुशील कुमार भावुक हो उठे।

सुशील कुमार ने जेल अधिकारियों से दो जुलाई को कुश्ती मैचों और जेल के बाहर होने वाले घटनाक्रम के बारे में जानने के लिए एक टेलीविजन प्रदान करने का आग्रह किया था। जिसके बाद अधिकारियों ने उनके अनुरोध को स्वीकार किया था और उन्हें अपने वार्ड के कॉमन एरिया में मैच देखने की अनुमति दी थी। 

रवि के अलावा अब तक सुशील कुमार ही ओलंपिक में फाइनल तक पहुंचने वाले भारतीय पहलवान हैं। उन्होंने 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था। उसी ओलंपिक में योगेश्वर दत्त ने भी कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था। इसके साथ ही सुशील ने 2008 के बीजिंग खेलों में भी कांस्य पदक जीता था।

सेमीफाइनल में दिखाए खेल के बाद उम्मीद की जा रही थी कि 23 साल के दहिया भारत के लिए गोल्ड जीतने में कामयाब होंगे। हालांकि रूसी खिलाड़ी ने अच्छा बचाव करते हुए आराम से जीत हासिल की।

तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक सुशील कुमार दोपहर से ही टीवी सेट के पास बैठकर अहम मैच देखने का इंतजार कर रहे थे। 

हत्या के आरोप में बंद सुशील कुमार

बता दें कि सुशील कुमार पर पहलवान सागर धनखड़ की अपने अन्य साथियों के साथ हत्या आरोप है। पुलिस के मुताबिक, चार और पांच मई की दरमियानी रात को संपत्ति विवाद को लेकर सागर धनखड़ और अन्य को छत्रसाल स्टेडियम में लाया गया था और कथित तौर पर जमकर मारपीट की गई थी। बताया जा रहा है कि इसके कारण सागर की मौत हो गई। घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस ने सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। 

Web Title: Sushil Kumar watched Ravi Dahiya's match tokyo olympics match in Tihar Jail, looked emotional after defeat

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे