स्टार रेसलर सुशील कुमार को चार साल में मिली पहली हार, पोलिश पहलवान ने दी मात

By भाषा | Published: July 5, 2018 10:57 AM2018-07-05T10:57:05+5:302018-07-05T10:57:44+5:30

Sushil Kumar: भारत के स्टार रेसलर सुशील कुमार जॉर्जिया में चार साल में अपनी पहली बाउट हार गए हैं

Sushil Kumar loses first bout in four years against Polish grappler Andrzej Piotr Sokalski | स्टार रेसलर सुशील कुमार को चार साल में मिली पहली हार, पोलिश पहलवान ने दी मात

सुशील कुमार

नई दिल्ली, 05 जुलाई: भारतीय पहलवान सुशील कुमार को चार साल में पहली बाउट में हार का मुंह देखना पड़ा जबकि हमवतन बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया जॉर्जिया में तबिलिसी ग्रां प्री में क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गए। 

सुशील को 74 किग्रा वजन वर्ग में पोलैंड के पहलवान आंद्रजेज पियोत्र सोकालस्की से 4-8 से हार मिली। एशियाई खेलों की तैयारियों को देखते हुए यह सुशील का आदर्श नतीजा नहीं है। इस हार से पहले सुशील को इटली के सासारी में मई 2014 में बाउट में हार मिली थी जिसमें वह फ्रांस के लुका लैम्पिस से पराजित हो गए थे।

भारतीय कुश्ती महासंघ ने उन्हें पिछले महीने हुए ट्रायल्स में भाग नहीं लेने की छूट दी थी। पैंतीस वर्षीय पहलवान को पिछले नतीजे और फॉर्म को देखते हुए यह छूट दी गयी थी जिन्होंने गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों में तीसरा गोल्ड मेडल जीता था। सुशील को पिछले महीने दो साल के बाद टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना में दोबारा शामिल किया गया था। 

पढ़ें: हरियाणा: खिलाड़ियों के लिए जारी फरमान पर खट्टर सरकार का यू-टर्न, कहा- हर मुद्दे पर विचार करेंगे

वहीं 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में बजरंग ने प्री-क्वॉर्टरफाइनल में यूक्रेन के गोर ओगानेस्यान को शिकस्त दी और अब उनका सामना ईरान के योनेस अलियाकबर इमामिचोघानेई से होगा। दीपक ने मोलदोवा के जार्जी रूबाएव को शिकस्त दी और अब 86 किग्रा क्वॉर्टरफाइनल में उनकी भिड़ंत स्थानीय दावेदार सबा चिखराद्जे से होगी। 

Web Title: Sushil Kumar loses first bout in four years against Polish grappler Andrzej Piotr Sokalski

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे