कोरोना की वजह से 3 महीने से जर्मनी में फंसे थे विश्वनाथन आनंद, आखिरकार स्वदेश लौटेंगे

By भाषा | Published: May 30, 2020 12:39 PM2020-05-30T12:39:03+5:302020-05-30T12:46:50+5:30

Viswanathan Anand: कोरोना वायरस की वजह से तीन महीने से जर्मनी में फंसे रहने के बाद शतंरत दिग्गज विश्वनाथन आनंद शनिवार को स्वदेश लौटेंगे

Stuck in Germany for 3 months, Viswanathan Anand finally return to home | कोरोना की वजह से 3 महीने से जर्मनी में फंसे थे विश्वनाथन आनंद, आखिरकार स्वदेश लौटेंगे

कोरोना की वजह से 3 महीने से जर्मनी में फंसे विश्वनाथन आनंद आखिरकार स्वदेश लौटेंगे (File Photo)

Highlightsशतरंज का ये दिग्गज जर्मनी में बुंडेसलीगा शतरंज लीग में खेलने के लिए गया वहां गया थाआनंद ने इस दौरान ऑनलाइन नेशंस कप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया

चेन्नई: पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद शनिवार को शाम तक भारत लौट आयेंगे। कोविड-19 महामारी के चलते यात्रा संबंधित पांबदियों के कारण वह तीन महीने से ज्यादा समय से जर्मनी में फंसे थे। उनकी पत्नी अरुणा ने शनिवार की सुबह कहा, ‘‘हां, आनंद आज स्वदेश लौट रहे हैं।’’

आनंद शुक्रवार की रात फ्रैंकफर्ट से एयर इडिंया की फ्लाइट (ए1-120) में बैठे हैं और वह दिल्ली से होते हुए बेंगलुरु पहुंचेंगे। उनके दोपहर एक बजकर 15 मिनट बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है। पांच बार के विश्व चैंपियन को कर्नाटक सरकार द्वारा जारी किये गये नियमों के अनुसार 14 दिन के पृथकवास में रहना होगा। 

शतरंज का ये दिग्गज जर्मनी में बुंडेसलीगा शतरंज लीग में खेलने के लिए गया और भारत लौटने ही वाला था, लेकिन COVID-19 के फैलने के बाद दुनिया भर में खेल के कार्यक्रमों के बाधित होने और यात्रा प्रतिबंधों की वजह से उन्हें वही रुकने के लिए मजबूर होना पड़ा।

वह फ्रैंकफर्ट के पास रह रहे थे और कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए ऑनलाइन कमेंट्री कर रहे थे, जिसे महामारी के कारण बीच में ही रद्द करना पड़ा था। साथ ही आनंद ने इस महीने की शुरुआत में ऑनलाइन नेशंस कप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया।

इन तीनों महीनों के दौरान विश्वनाथन आनंद वीडियो कॉल के जरिए नियमित रूप से चेन्नई में अपने परिवार के संपर्क में थे और शतरंज से जुड़े काम में खुद को व्यस्त रखते थे।

Web Title: Stuck in Germany for 3 months, Viswanathan Anand finally return to home

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे