श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट गंवाने के बाद वापसी की

By भाषा | Published: January 22, 2021 01:56 PM2021-01-22T13:56:30+5:302021-01-22T13:56:30+5:30

Sri Lanka return after losing two wickets against England | श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट गंवाने के बाद वापसी की

श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट गंवाने के बाद वापसी की

गॉल, 22 जनवरी (एपी) पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 26) और लाहिरु तिरिमाने (नाबाद 43) के बीच 69 रन की अटूट साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के शुरुआती सत्र में शुक्रवार को दो विकेट पर 76 रन बनाकर वापसी की।

टॉस जीत कर बल्लेबाजी के लिए उतरे श्रीलंका को ये दोनों झटके स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह टीम में शामिल हुए अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दिये। उन्होंने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा (06) को स्लिप पर खड़े कप्तान जो रूट के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा । इसके चार गेंद बाद ओशादा फर्नांडो (00) उनकी बाहर जाती गेंद को स्टंप्स पर खेल बैठे।

पांच ओवर के अंदर सात रन पर दो विकेट गंवाने के बाद तिरिमाने और मैथ्यूज ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। तिरिमाने ने अब तक की 93 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये है, जबकि मैथ्यूज ने 45 गेंद में तीन चौके लगाये है।

दो मैचों की श्रृंखला के शुरूआती मुकाबले को सात विकेट से गंवाने वाली श्रीलंकाई टीम ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किये। बल्लेबाज कुशल मेंडिस, हरफनमौला दासुन शनाका और वानिंदु हसरंगा को बाहर कर तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल, ओशादा फर्नांडो और पदार्पण कर रहे स्पिनर रमेश मेंडिस को टीम में शामिल किया गया।

इंग्लैंड ने सिर्फ एक बदलाव किया जिसमें ब्रॉड की जगह एंडरसन को अंतिम 11 में मौका मिला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sri Lanka return after losing two wickets against England

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे