Sports Top Headlines: एशियन गेम्स में भारत के पदकों की फिफ्टी, डेविस कप टीम में पेस को जगह नहीं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 29, 2018 07:43 AM2018-08-29T07:43:09+5:302018-08-29T07:43:09+5:30

Sports top Headlines: खेल जगत में कौन सी खबरें रही मंगलवार (28 अगस्त) को छाई और आज किन खबरों पर रहेंगी निगाहें...

sports top headlines news in hindi 28th august 2018 and asian games updates | Sports Top Headlines: एशियन गेम्स में भारत के पदकों की फिफ्टी, डेविस कप टीम में पेस को जगह नहीं

Sports Headlines

नई दिल्ली, 28 अगस्त: इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के 10वें दिन भारत ने पदकों का अर्धशतक पूरा कर लिया। भारत की झोली में अभी 9 गोल्ड, 19 सिल्वर समेत 22 ब्रॉन्ज मेडल हैं और वह पदक तालिका में एक स्थान ऊपर 8वें स्थान पर पहुंच गया है। एशियाई खेलों के 10वें दिन भारत की झोली में एक गोल्ड समेत 6 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल आये। भारत के मंजीत सिंह ने 800 मीटर रेस में बाजी मारते हुए भारत की झोली में 9वां गोल्ड मेडल डाला। (पूरी खबर पढ़ें)

दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ का इस्तीफा

पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में लगातार खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं से घिरी रही टीम और फ्रेंचाईजी दिल्ली डेयरडेविल्स के लंबे समय तक सीईओ रहे हेमंत दुआ ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्रा लि ने यह जानकारी देते बताया कि एक सितंबर से दुआ कंपनी में गैर कार्यकारी निदेशक के रूप में बोर्ड में अपनी सेवाएं देंगे। (पूरी खबर पढ़ें)

मंजीत ने भारत को 36 साल बाद 800 मीटर रेस में दिलाया गोल्ड

भारत के मंजीत सिंह ने इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स में इतिहास रचते हुए पुरुषों के 800 मीटर का गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसी स्पर्धा में जिनसन जॉनसन ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता। इस रेस में जॉनसन से पहले से ही बड़ी उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन मंजीत ने सभी को चौंकाते हुए पहला स्थान हासिल किया। मंजीत ने 1.46.15 का समय लेते हुए दौड़ पूरी की। (पूरी खबर पढ़ें)

एशियन गेम्स: पुरुष हॉकी में भारत ने आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका को रौंदा

मौजूदा चैम्पियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम का इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स में दमदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने ग्रुप-ए के अपने आखिरी मैच में मंगलवार को बेहद कमजोर श्रीलंका को 20-0 से हराया। भारत की ओर से आकाशदीप ने सबसे अधिक 6 गोल दागे जबकि हरमनप्रीत सिंह, रुपिंदर पाल सिंह और मंदीप सिंह ने 3-3 गोल दागे। ललित उपाध्याय ने दो वहीं विवेक सागर प्रसाद और अमित रोहिदास ने एक-एक गोल दागा। एक गोल दिलप्रीत सिंह ने किया। (पूरी खबर पढ़ें)

पेस डेविस कप टीम से बाहर

अनुभवी लिएंडर पेस को सर्बिया के खिलाफ 14 से 16 सितंबर के बीच होने वाले विश्व ग्रुप मुकाबले के लिये आज भारतीय डेविस कप टीम में नहीं चुना गया। एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी युगल में खेलेगी जबकि एकल में युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणेश्वरन को टीम में रखा गया है। टीम इस प्रकार है : युकी भांबरी, रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन, रोहन बोपन्ना, दिविज शरण और साकेत मयनेनी। 

सिंधु बैडमिंटन सिंगल्स में सिल्वर जीतने वाली बनीं पहली भारतीय

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में महिला एकल बैडमिंटन मुकाबले में भारत की पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वर्ल्ड नंबर 3 सिंधु को चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-16 से हराया। एशियन गेम्स के इतिहास में भारत के लिए बैडमिंटन के सिंगल मुकाबले में यह पहला मेडल है। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports top headlines news in hindi 28th august 2018 and asian games updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे