Sports Top Headlines: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत की नजर आज जीत की हैट्रिक पर, पढ़ें बड़ी खेल खबरें

By विनीत कुमार | Published: November 15, 2018 07:44 AM2018-11-15T07:44:14+5:302018-11-15T07:44:14+5:30

Sports Top Headlines: आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप से लेकर आईपीएल नीलामी से पहले टीम की तैयारियों तक, पढ़िए तमाम खेल खबरें...

sports top headlines news in hindi 15th november 2018 | Sports Top Headlines: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत की नजर आज जीत की हैट्रिक पर, पढ़ें बड़ी खेल खबरें

Sports Headlines

नई दिल्ली: अगले महीने इंडियन प्रीमियर लीग-12 के लिए होने वाली नीलामी से पहले टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। एक ओर जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया है वहीं, कोलकाता नाइट राइजर्स ने मिशेल स्टार्क को बाहर करने का फैसला किया। इसके अलावा आज आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच पर भी नजरें होंगी। पढ़िए बड़ी खेल खबरें....

विमेंस टी20 वर्ल्ड में आयरलैंड से भारत का सामना

सेमीफाइनल पर नजरें टिकाए बैठा भारत गुरुवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी महिला विश्व टी20 के ग्रुप बी लीग मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा। भारतीय टीम अच्छी लय में चल रही है और पहले दो मैचों में आसान जीत दर्ज कर चुकी है जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दो दिन पहले हासिल जीत भी शामिल है। (पूरी खबर पढ़ें)

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिशेल स्टार्क को किया रिलीज

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की नीलामी के लिए रिलीज कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के 28 साल के मिशेल स्टार्क को पिछले साल केकेआर ने करीब 9.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, स्टार्क पैर में चोट के कारण आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सके। स्टार्क ने बताया कि दो दिन पहले एक मैसेज कर उन्हें रिलीज किये जाने की सूचना दी गई। (पूरी खबर पढ़ें)

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 22 खिलाड़ियों को किया रिटेन

गत आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने 2019 सत्र के लिए 22 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। सीएसके ने इसकी घोषणा बुधवार को की। चेन्नई ने खिताब जीतने वाली अपनी टीम से सिर्फ तीन खिलाड़ियों के रिलीज किया है। दो साल के प्रतिबंध के बाद आईपीएल में वापसी करते हुए सीएसके ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर 2018 सत्र का खिताब जीता था। टीम ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के अलावा भारतीय खिलाड़ियों कनिष्क सेठ और क्षितिज शर्मा को रिलीज किया है। (पूरी खबर पढ़ें)

हॉन्ग कॉन्ग ओपन: पीवी सिंधु दूसरे दौर में

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और समीर वर्मा ने विपरीत हालात में जीत के साथ बुधवार को यहां हॉन्ग कॉन्ग ओपन विश्व टूर सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई। तीसरी वरीय सिंधु ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और दूसरा गेम गंवाने के बावजूद थाईलैंड की निचाउन जिंदापोल को एक घंटे से कुछ अधिक चले पहले दौर के मुकाबले में 21-15 13-21 21-17 से हराया। (पूरी खबर पढ़ें)

महिला मुक्केबाजी का 'वर्ल्ड कप' आज से

पांच बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम की अगुवाई में भारतीय टीम गुरूवार से यहां आईजी स्टेडियम में शुरू होने वाली दसवीं एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगी जिसमें ओलंपिक पदकधारी, विश्व और यूरोपीय चैम्पियन मुक्केबाज कड़ी चुनौती पेश करेंगी। मैरी कॉम 2001 से शुरू हुई विश्व चैम्पियनशिप में पांच स्वर्ण और एक रजत से कुल छह पदक अपने नाम कर चुकी हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports top headlines news in hindi 15th november 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे