Sports Top Headlines: इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में भारत को हराया, सिंधु जापान ओपन के दूसरे दौर में

By विनीत कुमार | Published: September 12, 2018 07:26 AM2018-09-12T07:26:07+5:302018-09-12T07:26:07+5:30

Sports top Headlines: खेल जगत में कौन सी खबरें रही मंगलवार (11 सितंबर) को छाई और आज किन खबरों पर रहेंगी निगाहें...

sports top headlines news in hindi 12th september 2018 | Sports Top Headlines: इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में भारत को हराया, सिंधु जापान ओपन के दूसरे दौर में

Sports Headlines

नई दिल्ली, 12 सितंबर: इंग्लैंड ने ओवल मैदान पर खेले गये पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को 118 रनों से हराकर टेस्ट सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया भारत को आखिरी टेस्ट में जीत के लिए 464 रनों की जरूरत थी लेकिन केएल राहुल और ऋषभ पंत की शानदार शतकीय पारी के बावजूद टीम 345 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। (पूरी खबर पढ़ें)

मिताली राज का वर्ल्ड रिकॉर्ड

मिताली राज ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मिताली महिला क्रिकेट में वनडे में किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा बार कप्तानी करने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 118वीं बार भारत के लिए कप्तानी करते हुए इंग्लैंड की कैरलोट एडवार्ड्स को पीछे छोड़ा। (पूरी खबर पढ़ें)

मुंबई की अंडर-19 टीम में अर्जुन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का चयन छठे ऑल इंडिया अंडर-19 जेवाई लेले इंविटेशनल वनडे टूर्नामेंट के लिए मुंबई की अंडर-19 टीम में हुआ है। यह टूर्नामेंट बड़ौदा में खेला जाना है। मुंबई की 16 सदस्यीय टीम का कप्तान सुवेद परकार बनाया गया है। मुंबई क्रिकेट असोसिएशन ने इस अंडर-19 टीम की घोषणा की। अर्जुन हाल में जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 दो चार-दिवसीय टेस्ट के लिए इंडिया अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। (पूरी खबर पढ़ें)

अमित पंघल अर्जुन पुरस्कार के लिए नॉमिनेट

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघल को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने इस साल के अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया है। अमित ने लाइट फ्लाईवेट (49 किग्रा) में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन हसनब्वाय दुसमातोव को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। अमित के अलावा मुक्केबाजी संघ ने सोनिया लाठेर और गौरव बिधूड़ी के नाम की भी सिफारिश की है। (पूरी खबर पढ़ें)

जापान ओपन: श्रीकांत, प्रणय और सिंधु दूसरे दौर में

भारत की चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को जापान ओपन के महिला एकल के पहले दौर में बेहद मशक्कत करनी पड़ी, जबकि किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने आसान जीत के साथ पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। तीसरी वरीय सिंधु को स्थानीय खिलाड़ी गैरवरीय सयाका ताकाहाशी पर 21-17 7-21 21-13 की जीत के दौरान 53 मिनट तक जूझना पड़ा। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports top headlines news in hindi 12th september 2018

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे